MS Dhoni’s Brother: एमएस धोनी के करोड़ों में फैन हैं, जो उन्हें बेहद प्यार करते हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. धोनी भी अपने फैंस की इस बात को अच्छे से समझते हैं, जब ही तो वह अब तक आईपीएल में खेल रहे हैं. वहीं, हर कोई सिर्फ धोनी ( MS Dhoni’s Brother) के बारे में ही नहीं बल्कि उनके परिवार को भी करीब से जानना चाहता है. खासकर उनके भाई नरेंद्र सिंह धोनी को. जो कि एमएस धोनी से 10 बड़े हैं. चलिए तो हम आपकी जिज्ञासा को समझते हैं और बताते हैं कि धोनी के बड़े भाई क्या करते हैं और कैसा है उनका माही के साथ रिश्ता…….
कहां रहते हैं और क्या करते हैं MS Dhoni’s Brother?
एमएस धोनी के बड़े भाई भाई नरेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni’s Brother) की शादी 21 नवंबर 2007 में हुई थी. उनके एक बेटा और एक बेटी है. फिलहाल वह अपने परिवार के साथ झारखंड के रांची में रह रहे हैं. साल 2013 में नरेंद्र सिंह धोनी समाजवादी पार्टी से जुड़े थे. इससे पहले वह भाजपा का हिस्सा रह चुके हैं. एमएस धोनी जैसे मशहूर खिलाड़ी का भाई होने के बावजूद वह साधारण इंसान की तरह अपने पैतृक गांव में ही रह रहे हैं और यहीं पर अपना बिजनेस कर रहे हैं.
कैसा है दोनों भाईयों के बीच रिश्ता?
एमएस धोनी के साथ उनके बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni’s Brother) से खास रिश्ता नहीं है. नरेंद्र सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनका छोटे भाई से संबंध अच्छे हैं. लेकिन वह दोनों खास बॉन्ड शेयर नहीं करते हैं. वह कभी-कभी अपने भाई से मिलते हैं. हालांकि दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी अपने बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी के साथ बहुत ही कम दिखाई दिए हैं. कुछ गिने-चुने मौके होगों जब दोनों भाई एक साथ नजर आए।
कितनी है नेटवर्थ?
नरेंद्र धोनी की कमाई अपने भाई महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni’s Brother) के मुकाबले बेहद कम है. वह अपने गांव में छोटा सा बिजनेस करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरेंद्र धोनी की नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ के बीच है. हालांकि वह भी धोनी की तरह क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने बीच में ही छोड़ दिया. नरेंद्र धोनी ने इंटरव्यू में बताया था कि, वह भी अपने स्कूल टाइम में क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन उन्होंने खेलना जारी नहीं रखा. जिस वजह से वह आज गुमनाम जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें:“कैप्टन कूल” महेंद्र सिंह धोनी: छोटे शहर से निकला वो सितारा जिसने पूरे भारत को जीतना सिखाया
