इस समय जिम्बाब्वे में विश्व कप 2023 में क्वालीफायर करने के लिए मैच खेले जा रहे हैं। यह एकदिवसीय विश्व कप इस बार भारत में आयोजित होने वाला है। जिसको लेकर तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस को भी बेहद ज्यादा उम्मीदें हैं। लेकिन, उससे पहले इन क्वालीफायर मैचों में 10 टीमें अपना खून-पसीना एक कर रही है। कल यानि 22 जून 2023 को खेले गए वेस्टइंडीज और नेपाल (WI vs NEP) के मैच में भी खिलाड़ियों की तरफ से ठीक इसी प्रकार का एफ़र्ट देखा गया था। जिसमें से कीसी कार्टी (Keacy Carty) द्वारा लिए गए एक कैच का तो वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
कीसी कार्टी ने लिया किरोन पोलार्ड स्टाइल में कैच
आपको बताते चलें कि मैच में वेस्टइंडीज टीम ने नेपाल की टीम को 340 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करने में नेपाली बल्लेबाजों के छक्के छूट गए। टीम पर रनों के दबाव के चलते हवाई शॉट खेलने पर बल्लेबाज मजबूर दिखाई दिए। इसी के चलते 23वें ओवर की पहली ही बॉल पर कुशल माला ने छक्के के लिए बड़ा शॉट खेला, लेकिन वह कीसी कार्टी (Keacy Carty) के हाथों में गया।
वहीं कीसी कार्टी (Keacy Carty) द्वारा लिया गया यह कोई साधारण कैच नहीं था, बल्कि कीसी कार्टी (Keacy Carty) ने इसके लिए अपनी जान फूँक दी। जैसे ही कीसी कार्टी ने कैच लिया, उन्हें एहसास हुआ कि गेंद रस्सियों के ऊपर से जा रही है। कीसी कार्टी (Keacy Carty) ने अपनी शानदार सूझबूझ का परिचय देते हुए मूव पर गेंद को हवा में उछाला, बाहर निकले और मेला को आउट करते हुए शानदार कैच लपका।
मैच जीतने के बाद ग्रुप में किया टॉप
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम इसी मैच को 101 रनों से जीतने के बाद अपने ग्रुप A में जिम्बाब्वे को पछाड़कर पहले नंबर पर पहुँच चुकी है। वहीं ग्रुप बी की बात करें तो ओमान की टीम पहले पायदान पर टिकी हुई है। वहीं, श्रीलंका दूसरे तथा स्कॉटलैंड तीसरे नंबर पर है। आयरलैंड और यूएई का खाता अभी तक नहीं खुला है। बता दें कि ग्रुप में शीर्ष तीन पर रहने वाली टीमें आगे के सुपर सिक्स राउंड में जाएंगी। वहां, दोनों ग्रुप की शीर्ष तीन एक दूसरे से खेलने वाली हैं। फिर सुपर सिक्स में पहले तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच ही फाइनल मैच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें आगामी विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई हो जाएंगी।
ये देखिए वीडियो:-
इसे भी पढ़ें:-
पंत-संजू-ईशान-राहुल? एक अनार 4 बीमार, जानें कौन होगा वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का विकेटकीपर