6,6,6,6,6,6…रणजी ट्रॉफी में Kedar Jadhav ने उड़ाई गिल्लियां, दोहरा शतक लगाकर रियान पराग की टीम के छुटाए पसीने
भारतीय टीम के बल्लेबाज केदार जाधव (Kedar Jadhav) काफी अरसे से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन रणजी टॉफी (Ranji Trophy 2022-23) में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत एक बार फिर से अपनी दावेदारी साबित की है। दरअसल, केदार जाधव ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। लेकिन काफी अरसे से वह टीम इंडिया से बाहर हैं। वहीं, रणजी टॉफी में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए असम के खिलाफ दोहरा शतक ठोका है।
Kedar Jadhav ने घरेलू क्रिकेट में जड़ा दोहरा शतक
दरअसल, घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने रणजी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों के पसीने छूटा दिए हैं। महाराष्ट्र और असम (Maharashtra vs Assam) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जाधव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक बना डाला है, वह 218 गेंदों में 205 रन बनाकर आगे खेल रहे है। उनकी इस पारी में 17 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। फिलहाल, महाराष्ट्र की टीम ने तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान 452 रन बना कर 178 को की बढ़त बना ली है
केदार जाधव ने घरेलू फॉर्मेट में 15वां शतक जड़ा
बता दें कि केदार जाधव (Kedar Jadhav) घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 79वां फर्स्ट-क्लास मैच में खेलते हुए इस फॉर्मेट में 15वां शतक लगाया है। बहरहाल, घरेलू क्रिकेट में जाधव 13,000 से अधिक रन बना चुके हैं।
गौरतलब है कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव ने अपना पहला मुकाबला 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्होंने आखिरी मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। वह पिछले 5 सालों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जाधव ने टीम इंडिया के लिए वनडे में 83 मैच खेले है। जिनमें उन्होंने 1389 रन जोड़े हैं। इस दौरान उनके द्वारा खेली गई पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे। जबकि टी20 फॉर्मेट में उन्हें महज 9 ही मुकाबले में खेलने का मौका मिला था।
यह भी पढ़िये : “वे एक फाइटर है” ऋषभ की नाजुक हालत देख शाहरुख खान हुए इमोशनल, पंत के नाम लिखा खास संदेश