Posted inक्रिकेट

केएल राहुल को पावरप्ले में बल्लेबाजी करते देखकर मुझे नींद आती हैं, इस कमेंटेटर ने उड़ाई खिल्ली

केएल राहुल को पावरप्ले में बल्लेबाजी करते देखकर मुझे नींद आती हैं, इस कमेंटेटर ने उड़ाई खिल्ली

Kl Rahul:आईपीएल 2023 में बुधवार को लखनऊ और राजस्थान की टीम एक दूसरे से मुकाबला करती जा नजर आ रही है और यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके इस फैसले को उनके गेंदबाजो ने बिल्कुल सही साबित किया क्योंकि पावरप्ले में राजस्थान के गेंदबाजों ने केएल राहुल और मेयर्स को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। शुरुआती 6 ओवरों में लखनऊ की टीम ने बिना विकेट गवाएं सिर्फ 37 रन बनाए जिसके बाद कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने राहुल की बैटिंग को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है जिस पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है।

केएल राहुल ने दी अपनी टीम को धीमी शुरूआत

राजस्थान के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को केएल राहुल और मेयर्स ने शुरुआत तो अच्छी दी लेकिन इन दोनों ने काफी धीमी बल्लेबाजी की। इन दोनों ने 11 ओवर तक साथ बल्लेबाजी की और इस दौरान पावरप्ले में सिर्फ 37 रन ही बनाए और राहुल (Kl Rahul)की इसी धीमी पारी को देखकर केविन पीटरसन जो कमेंट्री करते नजर आ रहे थे उन्होंने राहुल के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद सभी लोग उनकी बात को सही ठहरा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं पीटरसन ने केएल राहुल की धीमी बल्लेबाजी को लेकर क्या कह दिया

केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर पीटरसन ने कही यह बात

लखनऊ सुपरजायंट के कप्तान और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 32 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उनकी इसी धीमी पारी की वजह से राजस्थान के खिलाफ लखनऊ की टीम 20 ओवर में मात्र 154 रन बना सकी और पावरप्ले के दौरान जब राहुल बल्लेबाजी कर रहे थे तब इंग्लिश कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन ने राहुल(Kl Rahul) की बल्लेबाजी को लेकर यह क्या दिया कि “केएल राहुल को पावरप्ले में बल्लेबाजी करते देखना मेरे लिए अब तक की सबसे उबाऊ चीज है। केविन पीटरसन की इस बात का अब सभी लोग समर्थन करते नजर आ रहे हैं क्योंकि वाकई में राहुल ने इस मुकाबले में बहुत धीमी पारी खेली है।

Exit mobile version