Posted inक्रिकेट

Kiran Rao Net Worth: आमिर खान से अलग होने के बाद भी किरण राव हैं करोड़ों की मालकिन, जानिए एक्टर के पास है कितनी संपति

Kiran Rao Net Worth: आमिर खान से अलग होने के बाद भी किरण राव हैं करोड़ों की मालकिन, जानिए एक्टर के पास है कितनी संपति

बॉलीवुड से एक चौंकाने वाली ख़बर आ रही है. दरअसल, खबर यह है कि इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर आमिर खान और उनकी दूसरी पत्नी किरण राव ने 15 साल की शादी के बाद अलग होने का फ़ैसला किया है. सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर की गई है कि आमिर खान और किरण राव आपसी सहमति से एक-दूसरे से तलाक ले रहे हैं. आपको बता दें कि, आमिर खान और किरण राव दोनों ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की थी और अब शादी के 15 साल बाद दोनों ने तलाक का फैसला लिया है.

पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर हैं किरण राव

किरण राव को हम और आप आमिर खान की दूसरी पत्नी के तौर पर जानते हैं, लेकिन ये गलत है. किरण राव की अपनी खुद की पहचान है. वो लगान फिल्म में आमिर खान के साथ काम कर रही थीं, अभिनेता से शादी होने के बाद भी उन्होंने काम करना बंद नहीं किया और आज उनकी पहचान एक प्रोड्यूसर, स्क्रीन राइटर और डायरेक्ट के तौर पर होती है.  ऐसे में आमिर से अलग होने के बाद भी वो लग्जरी लाइफ में रहेंगी.

इतनी संपति की मालकिन हैं किरण राव

खबरों की माने तो  किरण राव की कुल संपत्ति लगभग 40 मिलियन अमरीकी डालर है. किरण राव की बात करें तो कुल संपत्ति करीब 20 मिलियन डॉलर आंकी गई है. मीडिया रिपोट्स में 20 मिलियन यानि कि 146 करोड़ की किरण की संपत्ति 2020 की आंकी गई है.

इतनी है आमिर खान की संपति

रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की नेट वर्थ लगभग 1532 करोड़ है. वह एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं तो उन्हें फिल्म से प्रोफिट मिलने के साथ एक्टिंग फीस भी मिलती है. एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए लगभग 10-12 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. वहीं आमिर एक फिल्म के लिए 85 करोड़ चार्ज करते हैं. आमिर खान को लग्जरी कार का शौंक है. उनके पास 9 कार हैं औऱ वो एक घर के मालिक हैं जो 18 करोड़ की है.

Exit mobile version