IPL 2023 : मिनी ऑक्शन से पहले KKR ने चली बड़ी चाल, हार्दिक पांड्या की टीम के 2 मैच विनर खिलाड़ियों को किया ट्रेड ∼
IPL 2023 : आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 6वां सीजन की तैयारी में सभी फ्रेंचाइज़ी जुट गई है। बीते मंगलवार 15 नंवबर को ही सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। इसी बीच शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी अपने रिटेन खिलाड़ियों का खुलासा किया है। बता दें कि केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस को दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था। वहीं इस बार भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो खिलाड़ियों को ट्रेड किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स इन दो खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल
दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में अपने रिटेन – रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। जिसमें आईपीएल 2022 के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को ट्रेड किया गया है। बता दें कि शाहरूख खान की टीम केकेआर ने इस बार ट्रेडिंग के जरिए गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ियों को अपने खेमे में जोड़ा है। टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को आईपीएल 2023 को लिए अपनी टीम में शामिल किया है।
गुजरात ने लॉकी फर्ग्यूसन को करोड़ों में खरीदा
बता दें कि गुजरात ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लॉकी फर्ग्यूसन को 10 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपनी टीम के लिए खरीदा था। उन्होंने पिछले सीजन में 157.3 की गति से गेंद फेंक कर आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड हासिल किया है। वहीं, उन्हें बीते सीजन 12 विकेट अपने नाम किए थे और इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 9 से भी कम का रहा था। इसी के चलते लॉकी फर्ग्यूसन को खरीदने के लिए टीमों में होड़ लगी हुई थी।
रहमानुल्लाह गुरबाज को मिली जेसन रॉय की जगह
वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने जेसन रॉय की जगह अपनी टीम में जगह दी है। हालांकि रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के टीम में होने की वजह से उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। वहीं, इन दोनों खिलाड़ियों को खरीदने के साथ ही गुजरात के पास मिनी ऑक्शन के लिए महज 19.25 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। इन बाकी बचे पैसों से गुजरात और ज्यादा खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करेंगी।
यह भी पढ़िये :