Posted inक्रिकेट

कोलकाता नाइट राइडर्स ने फतह किया दिल्ली का किला, घर में घुसकर दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से चटाई धूल

Kolkata-Knight-Riders-Conquered-Delhi-Fort

KKR vs DC: आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच दिल्ली कैपिटल्स के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी और इस तरह केकेआर ने इस मैच को 14 रन से जीत लिया है।

केकेआर के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

Kkr Vs Dc

इस मैच (KKR vs DC) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए हैं। इस मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी हुई। स्टार्क ने गुरबाज को अपना शिकार बनाया। वह 12 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विप्रज निगम ने सुनील नरेन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अजिंक्य रहाणे ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 26 रन बनाने में कामयाब हुए। अंगकृष रघुवंशी ने रिंकू सिंह के साथ दिल्ली पर दबाव डालने की कोशिश की और 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई। चमीरा ने रघुवंशी को पवेलियन की राह दिखाई। वह 32 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुए जबकि रिंकू ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 36 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं, वेंकटेश अय्यर का बल्ला आज खामोश रहा। वह सिर्फ सात रन बना सके जबकि रसेल अपने जन्मदिन की रोज 17 रन बनाकर रनआउट हो गए।

रोवमैन पॉवेल ने पांच रन बनाए और अनुकूल रॉय खाता भी नहीं खोल पाए। हर्षित राणा खाता खोले बिना नाबाद रहे और वरुण चक्रवर्ती ने 1* रन बनाया।दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए जबकि विप्रज निगम और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। वहीं, दुष्मंथा चमीरा ने एक सफलता अपने नाम की।

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 के बीच इस फ्रेंचाइजी की बढ़ी मुसीबत,बीच टूर्नामेंट चोटिल होकर बाहर हुआ कप्तान!

गेंदबाजों ने किया कमाल

Kkr Vs Dc

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) को 14 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गत विजेता केकेआर ने अंगकृष रघुवंशी की 44 रनों की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन बना पाई और मुकाबला हार गई। केकेआर के गेंदबाजों ने दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादादर तक मैदान में टिकने नहीं दिया।

दिल्ली की ओर से सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस ने 62 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान अक्षर पटेल और विराग निगम ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर अपनी टीम को जितने की कोशिश की हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अक्षर 23 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार हो गए।

उनके अलावा विराग निगम ने 19 गेंदों में 38 रन की शानदार पारी खेली इन तीनों खाड़ियों के अलावा दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाया। इसी कड़ी में करूं नायर के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया।

यह भी पढ़ें: एक शतक से चमकी वैभव सूर्यवंशी की किस्मत, ODI-TEST के लिए टीम इंडिया में हुआ सिलेक्शन

Exit mobile version