KKR vs LSG: आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला आज मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। जिसे एलएसजी ने 4 रन से जीत लिया है। आपको बता दें, लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 238 रन लगा डाले थे, जवाब में कोलकाता की टीम 234 रन तक पहुंच गई थी, लेकिन अंत में जीत से 4 रन दूर रह गई।
मार्श- पूरन का आया तूफान
इस मैच (KKR vs LSG) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम को शानदार शुरुआत मिली। उनके बल्लेबाजों ने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया और पावरप्ले में एडन मार्करम, मिचेल मार्श ने 59 रन बना डाले। लखनऊ को मार्कराम के रूप में पहला झटका लगा वह 28 गेंदों 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बना सके जिसके बाद वह हर्षित राणा का शिकार बने। मार्कराम के आउट होने के बाद मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और इन दोनों ही खिलाड़ियों की दमदार पारी के बदौलत LSG को 238 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था। और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई
मिशेल मार्श ने 48 बॉल में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद 81 रनों की पारी खेली। पूरन ने 36 बॉल में 7 चौके और 8 छक्कों के साथ 87 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। इनके अलावा टीम के लिए अब्दुल समद 6 और डेविड मिलर ने 4 रन बनाए। केकेआर के लिए हर्षित राणा ने 2 और आंद्रे रसेल ने 1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4….IPL 2025 में फिर आया निकोलस पूरन का तूफान, मात्र इतनी गेंदों में जड़ डाले 87 रन
रहाणे की कप्तानी पारी गई बेकार
लखनऊ द्वारा दिए गए 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर (KKR vs LSG) की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की शुरुआत करने आए क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण यह दोनों क्रमश: 15 और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने टीम का मोर्चा संभाला। रहाणे ने 35 बॉल में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। अय्यर ने 29 बॉल में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 45 रनों की पारी खेली।
एक समय कोलकाता ने 13 ओवर में 162 रन बना लिए थे और टीम को 7 ओवरों में जीत के लिए 77 रन चाहिए थे। चूंकि वेंकटेश अय्यर और कप्तान रहाणे क्रीज पर सेट हो चुके थे, इसलिए यह लक्ष्य केकेआर के लिए बेहद आसान लग रहा था।
13वें ओवर के समापन के बाद कोलकाता अगले 5 ओवरों में सिर्फ 39 रन बना पाई, जिससे उसके लिए जरूरी रन-रेट बढ़ता ही चला गया। अंत में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवरों में 15 गेंद में 38 रनों की तूफानी पारी जरूर खेली और पारी के आखिरी ओवर में 19 रन भी बटोरे, लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। और इस तरह लखनऊ ने 4 रन से मैच अपने नाम कर लिया। लखनऊ के लिए आकाशदीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए, जबकि आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।