KKR vs PBKS Dream 11 Prediction : आईपीएल 2025 का आज बड़ा ही रोचक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS Dream 11 Prediction) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. गत चैंपियन को प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस जीत की काफी आवश्यकता है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स 10 अंको के साथ अंक तालिका के पहले हाफ में है. यह जीत उन्हें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए और करीब ला सकती है.
दोनों टीम इस सीजन में दूसरी बार एक दूसरे से भिडे़गी. चंडीगढ़ में हुई अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स ने आईपीएल के सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिससे यह एक ऐतिहासिक मैच बन गया. इस वक्त पंजाब किंग्स की टीम 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर, वही 6 अंक लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें नंबर पर है.
KKR vs PBKS Dream 11 Prediction: इस टीम का पलडा़ है भारी
अभी तक दोनों टीमों के बीच 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 21 मैच में जीत हासिल की है. वहीं पंजाब किंग्स को केवल 13 मुकाबले में जीत मिली है. बल्लेबाजी के लिहाजे से कोलकाता नाइट राइडर्स एक बहुत अच्छी टीम है, जिसके पास उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी तक वह अवसरों का फायदा उठाने में विफल रही है. बल्लेबाजी में पंजाब किंग्स की टीम काफी मजबूत दिख रही है जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है.
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन की सतह थोड़ी धीमी है. खेल आगे बढ़ने के साथ यह धीमी होती जाती है और बल्लेबाजी अधिक चुनौती पूर्ण होने की संभावना रहती है. अगर ओंस ना हो तो पहले बल्लेबाजी करना एक अच्छा विकल्प है, लेकिन पिच गेंदबाजों की मदद करने के लिए पर्याप्त है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन रहा है. पिछले तीन मैचो में यहां ओंस नहीं थी इसलिए दूसरी पारी में स्पिनर महत्वपूर्ण है. इस मैदान पर खेला गया आखिरी मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच था जिसमें 11 विकेट के नुकसान पर कुल 357 रन बने थे.
यहां मध्य के ओवर में स्पिनर को कुछ टर्न मिलता है, जिसका मतलब यह है कि वह भी इस मुकाबले में गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाज को शुरुआती ओवरों में कुछ मोमेंट मिलने के कारण वह शुरुआती विकेट लेने में सक्षम हो सकते हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 41 बार जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 56 बार जीत हासिल की है.
KKR vs PBKS Dream 11 Prediction
विकेटकीपर : रहमानुल्लाह गुरबाज़, प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज : अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, प्रियांश आर्य
ऑलराउंडर : सुनील नरेन, मार्को जेनसन
गेंदबाज : वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
कप्तान पहली पसंद : अजिंक्य रहाणे
कप्तान दूसरी पसंद : वेंकटेश अय्यर
उप-कप्तान पहली पसंद : प्रियांश आर्य
उप-कप्तान दूसरी पसंद : प्रभसिमरन सिंह.
Read Also: Point Table: प्लेऑफ में पहुंचने के लिए फाइनल हुई टॉप- 3 टीम, CSK का हुआ काम तमाम!