Posted inक्रिकेट

KKR vs PBKS: केकेआर ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, तो दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव

Kkr Vs Pbks: केकेआर ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, तो दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग Xi में किया बड़ा बदलाव

कल यानि 31 मार्च से आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत हो चुकी थी। पहले ही में 4 बार की विजेता टीम चैन्नई सुपर किंग्स चारों खाने चित्त हो गई। मैच में शुभमन गिल का बल्ला चला और 36 बॉल में 63 रन बना डाले। वहीं आज शनिवार (01 अप्रैल 2023) को 2 मुकाबले होने हैं, जिनमें से पहला मैच अब से कुछ मिनटों के बाद शुरू होने जा रहा है। यह मैच शाहरुख खान की कोलकता नाइट राइडर्स और प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। मैच में केकेआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

 ने जीता टॉस

आपको बताते चलें कि कोलकता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच खेला जा रहा है मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। हाल ही में दोनों टीमों के कप्तान शिखर धवन (पंजाब किंग्स) और नीतीश राणा (KKR) टॉस के लिए मैदान पर पहुंचे थे। यहाँ केकेआर की टीम के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले लिया है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि केकेआर 2 बार की आईपीएल विजेता हैं तो वहीं पंजाब ने पिछले 15 वर्षों में कभी भी खिताब नहीं जीता है। यह टीम 2014 में फाइनल मैच में पहुंची थी, लेकिन केकेआर ने तब इसे हरा दिया था और आईपीएल के सबसे पहले सत्र में पंजाब सेमीफाइनल तक भी पहुंचने में सफल रही थी। वहीं कोलकता का प्रदर्शन अवरेज रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

KKR vs PBKS: इस मैच में दोनों टीमें सीजन का आगाज जीत के साथ करने के लिए उतरने वाली हैं। बता दें कि मोहाली में होने वाले इस मैच में बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है। मैच में बारिश होने की संभावना लगभग 50 प्रतिशत है। इस मैच से एक दिन पहले ही मोहाली में तेज बारिश भी हुई थी। वहीं मोहाली की पिच बल्लेबाजों के लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होगी, मगर यदि बारिश हुई या बादल छाए रहे तो स्थिति विपरीत भी सकती है।

 

पंजाब किंग्स की टीम: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, सैम करन, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

 

केकेआर की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: पहले टेनिस, अब फुटबॉल प्लेयर को RCB ने बनाया अपना गुरू, IPL में उतरने से पहले कोहली समेत पूरी टीम कर रही है सीक्रेट तैयारी

आईपीएल पर चढ़ा भोजपुरी का खुमार, देसी भाषा का फैंस ले रहे देसी मजा: वीडियो हो रहे वायरल

Exit mobile version