Posted inक्रिकेट

बारिश के चलते रद्द हुआ कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच, दोनों टीमों में बंटे 1-1 अंक

The Match Between Kolkata Knight Riders And Punjab Kings Was Canceled Due To Rain, Both Teams Got 1-1 Points

KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 44वां मुकाबला शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जा रहा था। जोकि अब रद्द कर दिया गया है। बारिश प्रभावित इस मैच का कोई परिणाम नहीं आया है। और दोनों टीमों में एक-एक अंक बराबर-बराबर बांट दिए गए हैं। इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर 20 ओवर में 201 रन बनाए थे। मगर कोलकाता की पारी के एक ओवर बाद ही बारिश के चलते रद्द कर दिया गया और कोई परिणाम नहीं निकला।

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

Prabhsimran Singh

इस मैच (KKR vs PBKS) में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला सही साबित हुआ। पारी की शुरुआत करने आए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर केकेआर के गेंदबाजों की खूब खबर ली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 गेंदों पर 120 रन की शानदार साझेदारी की। हालांकि, 69 के निजी स्कोर पर प्रियांश आर्या आंद्रे रसेल की गेंद का शिकार बन गए और आउट हो गए।

प्रियांश के बाद प्रभसिमरन ने मोर्चा संभाला। उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 16 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी की, जिसके अकेले प्रभसिमरन का योगदान 12 गेंदों पर 35 रन का था। मगर वैभव अरोड़ा की फुल टॉस गेंद को दर्शक दीर्घा में भेजने के प्रयास में उन्होंने लॉन्ग- ऑफ पर आसान कैच दे दिया। प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर 83 रन बनाए। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली। जबकि जोश इंग्लिश ने 6 गेंदों पर 11 रन का योगदान दिया

यह भी पढ़ें: ‘घर जाने का मन कर…’ CSK का घटिया क्रिकेट देख वीरेंद्र सहवाग ने खोया आपा, टीम पर लगाए संगीन आरोप

पंजाब किंग्स की भारी पड़ सकता है यह एक प्वाइंट

202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स इस मैच (KKR vs PBKS) को पूरा नहीं खेल पाई। एक ओवर खेलने के बाद बारिश के चलते यह मुकाबला रद्द कर दिया गया। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद इसका नुकसान सीधा-सीधा पंजाब किंग्सके ऊपर पड़ सकता है। दरअसल, पंजाब किंग्स को इस मैच को जीतने के लिए काफी अच्छी स्थिति में थी, लेकिन मैच का परिणाम नहीं आने के बाद दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए हैं, जिसके बाद पंजाब (KKR vs PBKS) के 9 मैच में 5 जीत के साथ 11 अंक हो गए हैं। अगर पंजाब इस मुकाबले को जीत जाती तो उसके 12 अंक हो जाते और प्लेऑफ में जाने की उनकी उम्मीद बढ़ जाती है। फिलहाल पंजाब अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है, लेकिन ये एक अंक आगे जाकर उनके लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4….., 25 वर्षीय बल्लेबाज ने काटा बवाल छक्के-चौके की बरसात कर जमकर की गेंदबाजों की धुनाई

Exit mobile version