Posted inक्रिकेट

लाखों में बिकी विराट कोहली की जर्सी, बच्चों की मदद के लिए केएल राहुल और अथिया सेट्टी ने ऑक्शन से जुटाए करोड़ों रूपये

Kl Rahul And Athiya Setty Raised Crores Of Rupees From Auction To Help Children
KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं। उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2024 के लिए इंडिया A में जगह मिली है। राहुल चाहेंगे कि यहां अच्छा प्रदर्शन कर वे बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर लें। मगर इसी बीच केएल राहुल (KL Rahul) ने समाज सेवा करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ ‘क्रिकेट फॉर ए कॉज’ नाम से नीलामी का आयोजन करवाया और 1.93 करोड़ रुपये जुटाए।

केएल ने जीता दिल

Kl Rahul

दरअसल, केएल राहुल (KL Rahul) और उनके पत्नी अथिया शेट्टी के साथ ‘क्रिकेट फॉर ए कॉज’ नाम से नीलामी का आयोजन करवाया। उन्होंने विराट कोहली की जर्सी और ग्लब्स, रोहित शर्मा का बैट, राहुल द्रविड़ का बैट एवं एमएस धोनी का बल्ला ऑक्शन के लिए रखा था। जानकारी के अनुसार सबसे ऊंची बोली विराट कोहली जर्सी को मिली। वहीं, सभी चीजें मिलाकर कुल 1.93 करोड़ रुपये जुटाए गए। अब यह धनराशि विप्लव फाउंडेशन के माध्यम से सुनने में असमर्थ और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए दान की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे माफ कर दो..’ दिनेश कार्तिक कर बैठे इतनी बड़ी गलती, सरेआम एमएस धोनी ने मांग रहे है अब मांफी

नीलामी में बिकी वस्तुएं

विराट कोहली की जर्सी: 40 लाख
विराट कोहली के ग्‍लब्‍स: 28 लाख
रोहित शर्मा का बैट: 24 लाख
राहुल द्रविड़ का बल्ला: 11 लाख
एमएस धोनी का बल्ला: 13 लाख
केएल राहुल की जर्सी: 11 लाख

वापसी की कोशिश में KL Rahul

Kl Rahul

आपको बता दें कि केएल राहुल को काफी समय पहले टी20 स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं, हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। ऐसे में अब अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ रेड बॉल प्रारूप में मौका मिलता है, तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन दिखाना ही होगा।

यह भी पढ़ें : गंभीर और अगरकर ने बर्बाद किया कोहली के यार का करियर, सिर्फ 32 साल की उम्र में ही लेना पड़ रहा है संन्यास, बोला – ‘कुछ नहीं बचा….’

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version