भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एक ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जो ओपनिंग करने के साथ ही मिडिल ऑर्डर और एक फिनिशर की भूमिका में भी परफेक्ट है. इस खिलाड़ी को चाहे किसी भी बैटिंग पोजिशन पर उतारा जाए, यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं.
आज हम केएल राहुल (KL Rahul) के ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात करने जा रहे हैं, जो उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला 191 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने तूफानी शतक लगाया और कोई भी खिलाड़ी इस मुकाबले में उनका विकेट नहीं ले पाया, जिन्होंने अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए यह योगदान दिया.
KL Rahul: 192 के स्ट्राइक रेट से बनाएं 132 रन
हम यहां केएल राहुल के जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं वह उन्होंने 2020 के इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान दुबई के मैदान पर खेल दिखाया. इस मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से ओपनिंग करते हुए 69 गेंद में 132 रन की तूफानी पारी खेली जिस दौरान उन्होंने 14 चौके और सात छक्के लगाए. केएल राहुल ने 191.30 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ा दी, जिन्हें चाह कर भी कोई खिलाड़ी आउट नहीं कर पाया.
इस मुकाबले में केएल राहुल ने एक कप्तान के तौर पर अपना खेल दिखाया जिनके सामने उमेश यादव, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज भी नतमस्तक नजर आए और केएल राहुल ने अकेले अपनी टीम के लिए यह मजबूत पारी खेली.
आरसीबी के खिलाफ केएल राहुल ने मचाई तबाही
2020 के इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां पंजाब ने तीन विकेट खोकर 20 ओवर में 206 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी की टीम बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई जो 17 ओवर में ही 109 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई, जहां केएल राहुल (KL Rahul) की मजबूत बल्लेबाजी के साथ ही उनकी टीम ने शानदार गेंदबाजी की, जिस कारण इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 97 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल हुई.
टीम के कप्तान राहुल ने जो 132 रनों की तूफानी पारी खेली, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जो अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे. इसी खिलाड़ी की पारी का नतीजा था कि टीम उनकी टीम को इस मैच में जीत मिली.