Kl Rahul Can Be Made The Captain Of Team India For Champions Trophy 2025, Not Rohit-Hardik.

Team India: रविवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ 2013 के बाद से ही आईसीसी ट्रॉफी जीतने का भारतीय फैंस का इंतजार और लम्बा हो गया है। मगर इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) अंक तालिका में सबसे ऊपर थी, जिसके चलते उन्होंने 2025 में खेल जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

हालांकि, इस आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) या हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया की अगुवाई करने की संभावना बेहद कम नजर आ रहा है। इसके अलावा दो सालों में टीम इंडिया में भी काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में यह खिलाड़ी करेगा Team India की अगुवाई

Rohit Sharma
Rohit Sharma

वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 और टेस्ट प्रारूप में ध्यान देने के लिए वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। वहीं, उपकप्तान हार्दिक पांड्या जिस तरह से लगातार चोटिल हो रहे हैं, उसे देखते हुए चयनकर्ता उन्हें कप्तान बनाने का रिस्क नहीं लेना चाहेंगे। ऐसे में केएल राहुल अगले कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में भी केएल ने विकेट के पीछे से डीआरएस की काफी अच्छी कॉल्स दी थी, जो की आमतौर पर कप्तान का काम होता है। इसके अलावा फील्डिंग को सेट करने से लेकर टीम को एक्टिव रखने में भी केएल राहुल ने अच्छी भूमिका अदा की। ये सभी खूबियां देखते हुए कहा जा सकता है कि 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी राहुल ही टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसी होगी भारतीय स्क्वाड

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत (Team India) की वनडे स्क्वाड में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और कई सीनियर खिलाड़ियों को स्क्वाड से छुट्टी हो सकती है। उनके स्थान पर नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने का मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है?

यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश 

चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित भारतीय स्क्वाड इस प्रकार है –

Team India
Team India

शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सुयश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान