Team India : भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की बहुप्रतीक्षित शृंखला अगले साल जनवरी महीने में खेली जाएगी। दोनों देशों की टीमों के फैंस इस शृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे है,क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा है,जब टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की टीम सीमित ओवर में द्विपक्षीय शृंखला खेलने जा रही है। अगले साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन भी होना है। ऐसे में दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली यह शृंखला बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है,ऐसे में भारतीय टीम के चयनकर्ता टीम इंडिया के स्क्वाड में बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे।
Team India और अफगानिस्तान की टी20 सीरीज

टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज पहले इसी साल जून में होने वाली थी लेकिन भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के कार्यक्रम बहुत व्यस्त चल रहे थे। जिसके चलते इस सीरीज को अगले साल जनवरी 2024 में काराने का फैसला लिया गया। इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2024 को होगी और अंतिम मैच 17 जनवरी को खेला जाएगा। टीम इंडिया और अफगनिस्तान के बीच होने वाली इस शृंखला का पूरा कार्यक्रम नीचे सारणी में दिया गया है।
मैच | तारीख | वेन्यू | समय |
---|---|---|---|
पहला टी20 मैच | 11 जनवरी 2024 | मोहाली | शाम 7 बजे |
दूसरा टी20 मैच | 14 जनवरी 2024 | इंदौर | शाम 7 बजे |
तीसरा टी20 मैच | 17 जनवरी 2024 | बेंगलुरू | शाम 7 बजे |
केएल राहुल होंगे Team India के कप्तान

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट के चलते टीम से लंबे अंतराल तक बाहर रहे लेकिन अब केएल राहुल पूरी तरह से फिट होकर भारतीय टीम में वापसी कर चुके है और शानदार फॉर्म में भी है। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी 20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है,जहां टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मैट में एक लंबी सीरीज खेलेगी।
इस स्थिति में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा,उपकप्तान हार्दिक पंड्या समेत ज्यादातर बड़े खिलाड़ियों को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में आराम दिया जा है। टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल कर सकते है,हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पंड्या दोनों को आराम दिया गया था,तब भारतीय टीम प्रबंधन ने केएल राहुल को टीम इंडिया की अगुवाई की थी।
यशस्वी और रिंकू को मिलेगा बड़ा मौका

भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) में बड़ी जिम्मेदारी के साथ मौका दिया जा सकता है।
इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम में ज्यादातर दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है,इस स्थिति में यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीतने वाले रिंकू सिंह को बतौर फिनिशर टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।
युजवेन्द्र चहल की हो सकती है Team India में वापसी

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख लेग स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टीम में वापसी हो सकती है। युजवेन्द्र चहल को वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद उन्हे बाहर कर दिया गया। जिसके बाद फैंस ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओ और कप्तान रोहित शर्मा की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की थी। ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है की अफगानिस्तान से होने वाली सीरीज के दौरान युजवेन्द्र चहल की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी दिखाएंगे अपना दम

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के दौरान उमरान मलिक (Umran Malik) को भी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। इनको भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद ही टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उमरान मलिक को लेकर भी ऐसी आशा जताई जा रही है की अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में इनका चयन किया जा सकता है।
अफगानिस्तान से सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड

टीम इंडिया और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम प्रबंधन केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते है।वहीं मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए तिलक वर्मा,शिवम दुबे,संजु सैमसन और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाजों का चयन हो सकता है। कप्तान केएल राहुल भी इस शृंखला में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते है।
वाशिंगटन सुंदर भी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा बन सकते है,इनके अतिरिक्त शाहबाज अहमद को भी भारतीय टीम के स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है। गेंदबाजी में,युजवेन्द्र चहल और रवि बिश्नोई इन दोनों ऑलराउंडर के साथ स्पिन गेंदबाजी की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है। वहीं तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक,मुकेश कुमार,अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे गेंदबाज दिखाई दे सकते है। आइए देखते अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टी20 मैचों की शृंखला में भारतीय टीम की संभावित स्क्वाड क्या हो सकती है?
अफगानिस्तान से सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़,यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल(कप्तान),तिलक वर्मा,शिवम दुबे,संजु सैमसन,रिंकू सिंह,वाशिंगटन सुंदर,शाहबाज अहमद,युजवेन्द्र चहल,रवि बिश्नोई,आवेश खान,अर्शदीप सिंह,उमरान मलिक और मुकेश कुमार