टीम इंडिया (Team India) का अगला आईसीसी असाइनमेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) है, जो 6 महीने के बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। हालांकि, इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया के सामने कप्तानी को लेकर काफी कन्फ्यूजन नजर आ रहा है। टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के टी20 करियर पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
ऐसे में माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ही आगामी टी20 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं और फिर टी20 वर्ल्ड कप में नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई करेंगे। हालांकि, अब हार्दिक की कप्तानी को लेकर भी मामला बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है और भारतीय टीम को नया टी20 कप्तान मिलने की संभावना नजर आ रही है।
हार्दिक पांड्या नहीं ये खिलाड़ी बनेगा टी20 प्रारूप का कप्तान
दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। इस दौरान सबसे अधिक द्विपक्षीय सीरीज में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की। इतना ही नहीं ब्रॉडकास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत मुकाबले के प्रोमो में हार्दिक पांड्या को ही टीम इंडिया के कप्तान के रूप में डिस्प्ले किया, जो प्रोटियाज टीम को उन्ही के घर में हराने की हुंकार भरते नजर आ रहे हैं।
मगर अब नए प्रोमो में ब्रॉडकास्टर्स ने संभावित रूप से नए कप्तान का फेस रिवील कर दिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं केएल राहुल की, जो दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयार किए गए नए प्रोमो में लीड रोले में दिखाई दे रहे हैं। वे हार्दिक की जगह दक्षिण अफ्रीका में जाकर टी20 सीरीज खेलने और जीतने की बात कर रहे हैं।
फिट नहीं हो पाए हैं हार्दिक पांड्या
दरअसल, रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या अभी फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते उन्हें स्क्वाड में शामिल करना भी संभव नजर नहीं आ रहा। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी घरेलू टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है।
हालांकि, केएल राहुल की वापसी के साथ ही उन्हें ही टीम की कमान सौंपी जा सकती है। राहुल के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने भारत (Team India) के लिए 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.75 की औसत और 139.13 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ट्रॉफी जीतने के लिए RCB ने चली बड़ी चाल, विराट कोहली जैसा खतरनाक खिलाड़ी टीम में किया शामिल