Team India
Rahul can make a comeback in Team India's 2-match Test series against South Africa. See 15-member probable squad.

Team India: टीम इंडिया अपनी अगली टेस्ट सीरीज दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दिसंबर अंत और जनवरी के पहले सप्ताह में खेलना है। दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। क्रिकेट इतिहास में आज तक टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में कभी भी टेस्ट सीरीज में नह हरा पाई है। टीम इंडिया यह कसर भी इस बार पूरा करने के मूड में रहेगी। आज हम आपको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड क्या हो सकती है? इसके बारें में बताने वाले है।

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा

Team India
Team India

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दिसंबर और जनवरी 2024 में तीनों फॉर्मैट में सीरीज खेली जानी है। सबसे पहले टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका से 3 ओडीआई और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन खेला जाएगा। जबकि टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी को केपटाउन में खेला जाना है। 2 टेस्ट मैचों की यह सीरीज जीतकर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में जाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जितने वाली टीम बन जाएगी।

जब विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने 2021-22 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था,तब लोगों को उम्मीद थी की टीम इंडिया इस बार जरूर कामयाब होकर ही लौटेगी। टीम इंडिया ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहला टेस्ट जीत भी लिया लेकिन उसके बाद अगले दोनों टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए टीम इंडिया को हराकर दोनों मुकाबलें अपने नाम कर दिए। टीम इंडिया को उस सीरीज में 2-1 से हारना पड़ा था और इसी सीरीज को हारने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट से भी टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी। अब इस बार टीम इंडिया की पूरी कोशिश करेगी की दोनों मुकाबलों को हराकर दक्षिण अफ्रीका को घर में क्लीन स्वीप कर दें।