Posted inक्रिकेट

ENG vs IND: केएल राहुल के साथ हुई बेईमानी? थर्ड अंपायर ने भारत के साथ इंग्लैंड में की बेईमानी

Eng Vs Ind: केएल राहुल के साथ हुई बेईमानी? थर्ड अंपायर ने भारत के साथ इंग्लैंड में की बेईमानी

आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है  भारतीय बल्लेबाज इस बार कुछ अच्छे ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 46 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। आपको बता दें एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने राहुल का कैच लपका और अंपायर का फ़ैसला आया आउट, लेकिन केएल राहुल अंपायर के फैसले से बेहद नाराज़ दिखे।

राहुल का कैच बना विवाद का हिस्सा

आपको इस बात को बताते हुए चलें  चौथे टेस्ट दूसरी पारी में  भारत के ओपनरो ने अच्छी शुरुआत दी राहुल और रोहित ने पहले विकेट के लिए शानदार 83 रन जोड़े।  जब यह खिलाड़ी फॉर्म में नजर आए तब तक एंडरसन ने आकर राहुल का विकेट ले लिया। इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 14 ओवर में केवल राहुल को 46 रन की पारी पर ही चलता किया। राहुल थर्ड अंपायर के फैसले से खुश नजर नहीं आए और सर हिलाते हुए गुस्से में पवेलियन की तरफ चल दिए।

केएल राहुल के साथ-साथ कमेंट्री कर रहे सभी दिग्गज कमेंटेटर भी इस विकेट से खुश नहीं नजर आए सुनील गावस्कर ने भी अपना विरोध जताया। आपत्ति जाहिर करते हुए चल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट गया सोशल मीडिया पर सभी फैंस राहुल नॉटआउट बता रहे हैं ।

सोशल मीडिया पर फैन्स बंटे हुए नज़र आये

सोशल मीडिया पर भी फैंस दो भागों में बैठे हुए हैं। कोई केएल राहुल को क्लियर आउट बता रहा है, तो कोई उनके साथ हुई नाइंसाफी बता रहा है कि केएल राहुल तो नॉट आउट हैं। आपको बता दें कि केएल राहुल ने दूसरी पारी में 40 रनों की पारी खेलते हुए सीरीज में अपने 300 रन भी पूरे किए हैं। हालांकि ओवल टेस्ट में केएल  राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इस पर केएल  राहुल खरा नही उतर सके।

Exit mobile version