“अकेला विराट मेरे सपोर्ट में खड़ा रहा” मैच के बाद केएल राहुल के छलक आए आंसू,अपनी शानदार पारी का श्रेय Virat Kohli को दिया ∼
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले एकदिवसीय मुकाबले में पांच विकेट से शिकस्त दे दी। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 188 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऐसा लग रहा था कि यह मैच एकतरफा होने वाला है। हालांकि ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है। छोटे से लक्ष्य का पीछा करती हुई भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 83 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद केएल राहुल ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की मंजिल तक लेके गए। केएल राहुल ने मुश्किल परिस्थिति में शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया।
“मुझे वानखेड़े में खेलने में मजा आता है”

कंगारुओं के खिलाफ छोटे से लक्ष्य का पीछा करने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने छठी का दूध याद करवा दिया। भारतीय टीम एक समय केवल 39 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे और तब ऐसा प्रतीत होने लगा था कि कहीं टीम इंडिया यह मैच हार न जाए। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और टीम को जीत दिलाने का काम किया आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज केएल राहुल ने। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 75 बेहतरीन रन बनाकर न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई बल्कि अपने फॉर्म में लौटने के भी संकेत दे दिए। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा,
” मैंने जब देखा कि तीन विकेट जल्दी गिर गए, स्टार्क गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा रहे थे और जब वह गेंद को वापस अंदर लाते हैं, तो वह एक खतरनाक गेंदबाज हैं तो बस सामान्य क्रिकेट शॉट खेलने की कोशिश की। मैंने शुभमन, हार्दिक और जडेजा के साथ बल्लेबाजी की। विकेट से मदद मिल रही थी इसलिए हम किसी खास गेंदबाज को टारगेट नहीं करना चाहते थे। हम सकारात्मक रहना चाहते थे और ढीली गेंदों को सही नसीहत देना चाहते थे। जडेजा के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार रहा।”
“जैसे ही बाएं हाथ का बल्लेबाज अंदर आया, मुझे कुछ ढीली गेंद मिली। बेहतरीन गेंदबाजों के साथ ऐसा होता है। बाएं हाथ का बल्लेबाज फॉर्म में है और इसने हमारे लिए काम किया। जड्डू ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह विकेटों के बीच कड़ी मेहनत करता है। वह शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें पता है कि ऐसे हालात में क्या करना है।”
“जब हमने शुरुआत की थी तो मुझे नहीं लगा था कि पिच से गेंदबाजों को इतनी मदद मिलेगी। एक बार जब शमी अपने दूसरे स्पैल के लिए वापस आए तो उन्होंने कमाल कर दिखाया। जो भी टीम जीतना चाहती है उसे बीच के ओवरों में विकेट लेने होंगे। जब उछाल होता है तो मैं विकेट कीपिंग करना पसंद करता हूं। जब यह धीमा और नीचा होता है तो यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है, यह शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है। गेंद इधर-उधर घूम रही थी और मुझे यहां वानखेड़े में खेलने में मजा आता है।”
“जब कोई नहीं था तब विराट मेरे साथ था”

केएल राहुल ने कल बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम की नय्या पार लगाने का काम किया और इस तरह भारत ने यह मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल के बल्ले से कल लंबे समय बाद रन निकले और वो भी तब जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का श्रेय विराट कोहली (Virat Kohli) को दिया। दरअसल मैच के बाद बातों ही बातों में उन्होंने अपने खराब फॉर्म और विराट कोहली (Virat Kohli) के सपोर्ट का भी जिक्र कर डाला। उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के बार में कहा,
“विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में हर समय मेरा साथ दिया, उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और मुझे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया”
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की जीत को लेकर हार्दिक पंड्या ने शमी की नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की कर डाली तारीफ