T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 भारत का आगाज काफी शानदार रहा है। जहां इंडियन टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीता। नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल की। वहीं रविवार को पर्थ में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत (Team India) का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ। इस मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट के नुकसान पर हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इन तीनों ही मैचों में ओपनर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) फ्लॉप रहे।
KL Rahul तीनों ही मैचों में हुए फ्लॉप
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप के इन तीनों ही बड़े मैचों में केएल राहुल (KL Rahul) लगातार फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने इन तीनों मैचों में कुल 22 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में वह 8 गेंदों में महज़ 4 रन ही बना कर आउट हो गए थे। इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में वह 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाने में ही कामयाब रहे थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए मुकाबले में भी उनका बल्ला शांत रहा। इस दौरान वह 14 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए।
केएल राहुल भारतीय टीम के लिए परेशानी का सबब बने
टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल (KL Rahul) की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है। ऐसे में केएल राहुल का अच्छा परफॉर्म ना कर पाना टीम के टॉप ऑर्डर को कमजोर कर दिया है। जिसकी वजह से आने वाले बड़े मैचों में टीम के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। अब आगे होने वाले टुर्नामेंट में सभी की नजरें राहुल पर टिकी हुई है। हालांकि अब देखने वाली यह खास बात है कि, आने वाले में मैचों केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में रखा जाता है या उनकी जगह किसी और को मौका दिया जाएगा।
केएल राहुल ने टी20 मैच में बानए इतने रन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। वहीं एक बार उनके टी20 के प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक इंडियन टीम के लिए कुल 68 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 64 पारियों में 38.39 की औसत से 139.42 के स्ट्राइक रेट पर टोटल 2150 रन बनाए हैं। वहीं उनका अब तक का 110* रन हाई स्कोर रहा है। बहरहाल, बैक टू बैक मैचों में राहुल का फ्लॉप होना टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह बन सकता हैं।
यह भी पढ़िये :
भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, जर्मनी से अपनी सफल सर्जरी कराकर भारत लौटे Kl Rahul|