KL Rahul : भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब रोहित शर्मा भी इस खिताब को जीतने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रोहित से पहले ऐसा कारनामा करने में सिर्फ धोनी और सौरव गांगुली ही सफल हुए थे।
वहीं इस जीत में रोहित ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा है। ऐसे में केएल राहुल ने भी खूब सुर्खियाँ बटोरी है। ऐसे में अब राहुल (KL Rahul) एक और बात के लिए चर्चा में आ गए है।
KL Rahul ने छोटे फैन को दिए अपने ग्लव्स
KL Rahul gifted his gloves to a young kid in the stands.
– KL, a humble guy! ❤️ pic.twitter.com/T0I7CsonFe
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2025
दरअसल फाइनल मुकाबला जीतने के बाद राहुल की तारीफ़ हो रही है। वहीं राहुल ने इसे जीतने के बाद जो काम किया है उसकी भी तारीफ़ हो रही है। राहुल (KL Rahul) ने एक छोटे फैन के लिए अपना हैण्ड ग्लव्स उतर कर दे दिया था।
इसके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ऐसे में अब राहुल की हर तरफ तारीफ़ हो रही है।
फाइनल में भी राहुल ने किया कमाल
बता दें भारत ने फाइनल में रोमांचक मुकाबले में कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया तीसरी बार यह खिताब जीतने में कामयाब रही है।
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया। केएल राहुल (KL Rahul) 34 रन बनाकर नाबाद रहे। जीत के बाद केएल राहुल ने कहा कि बल्लेबाजी करते समय वह काफी नर्वस थे।
चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रहा KL Rahul का प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार रहा है। केएल राहुल (KL Rahul) ने कुल 5 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 4 मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला। राहुल ने इन 4 मैचों में 140 रन बनाए। इस दौरान वह 3 बार मैच फिनिश करके नाबाद लौटे।
टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने (KL Rahul) 34 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। वहीं फाइनल में 33 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए और टीम को खिताब दिलाया।
यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6….. शेफाली वर्मा में आ गई ट्रेविस हेड की आत्मा, बल्ले से किया धमाका, मात्र 31 गेंदों पर ठोक डाले 140 रन