Kl Rahul Got The Medal Of Team India'S Best Fielder All The Players Including Virat Kohli Reacted Like This

Team India: भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अपने विजय अभियान को जारी रखा। उन्होंने बीते दिन पाकिस्तान को 7 विकेटों से हरा दिया। बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर ढे़र हो गई। इस लक्ष्य को हासिल करने में भारत को कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने महज 30.3 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। मैच के बाद केएल राहुल को भारतीय ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया। इस पर विराट कोहली समेत तमाम खिलाड़ियों को बड़ा ही रोचक रिएक्शन रहा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेटों से दी शिकस्त

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों का आमना-सामना हुआ। टीम इंडिया (Team India) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की पूरी पारी 42.5 ओवर में 191 रनों पर ही सिमट गई। पाकिस्तान द्वारा मिले केवल 192 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 63 गेंदों में विस्फोटक अंदाज में 86 रन ठोके। इस पारी के दम पर टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को 30.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हरा दिया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर पर किया पलटवार, इस तरह दिया करारा जवाब

केएल राहुल ने जीता बेस्ट फील्डर का मेडल

Kl Rahul
Kl Rahul

टीम इंडिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपने विजयी अभियान को बरकार रखा। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने बड़े अंतर से जीत हासिल की। मैच के बाद परंपरा के अनुसार सबसे अच्छी फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को भारतीय ड्रेसिंग रूम में मेडल पहनाकर सम्मानित किया। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) को बेस्ट फील्डर चुना गया। टीम के ही एक अन्य खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने उन्हें मेडल पहनाया। इस दौरान वहां मौजूद तमाम खिलाड़ियों खासकर विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनकी जमकर हौसला अफजाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

 

भारत के पास मौजूद है हार्दिक पांड्या से भी बेहतर ऑलराउंडर, लेकिन जुगाड़ नहीं होने की वजह से वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका