Kl Rahul Hit Fastest Century Against Netherlands Fans Reacted Like This On Social Media

KL Rahul: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और नीदरलैंड की भिड़ंत है। इस मुकाबले की अगर बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) ने शतकीय पारी खेली। केएल (KL Rahul) ने महज 62 गेंदों में शतक ठोक दिया। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी पारी की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

KL Rahul ने आतिशी अंदाज में जड़ा शतक

Kl Rahul
Kl Rahul

बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और नीदरलैंड (IND vs NED) आमने-सामने है। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 11.5 ओवर में 100 रन जोड़े। इसके बाद विराट कोहली ने भी 51 रनों की पारी खेली। वहीं इनके बाद श्रेयस अय्यर (128) और केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन शतक जड़ा। केएल ने महज 62 गेंदों में 11 चौकों व चार छक्कों की मदद से सैंकड़ा जड़ दिया। इन पारियों के दम पर भारत ने 410 रनों का विशाल स्कोर बनाया।

यह भी पढ़ें: VIDEO : रोहित-विराट से लेकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया इंडियन स्वैग, कुर्ते-पजामे में सज धजकर पहुंचे दिवाली पार्टी मनाने

सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसा रिएक्शन दिया

 

जोस बटलर छोड़ रहे कप्तानी, अब ये खिलाड़ी बन रहा इंग्लैंड टीम का नया वनडे और टी20 कप्तान