World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज में खेले अब तक अपने सभी आठों मुकाबलों में जीत हासिल की है। रोहित एंड कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका सभी को बारी – बारी से पटखनी दी। इसके साथ ही नीली जर्सी वाली टीम ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।
हालांकि, भारतीय टीम ख़िताब जीतने के अभी भी दो कदम दूर है। उन्हें पहले ग्रुप स्टेज में नीदरलैंड के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है, जिसके नतीजे से उनके सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसके बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल और फिर उम्मीद है कि फाइनल में भी खेलेगी। मगर इसी बीच संभावना जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की योजना बना रहे हैं।
World Cup 2023 के सेमीफाइनल में बदलेगी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में रोहित शर्मा ने भारतीय प्लेइंग इलेवन कम से कम बदलाव करने की कोशिश की है। मगर सेमीफाइनल में उन्हें इसमें बदलाव करने पड़ सकते हैं। दरअसल, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) पूरे टूर्नामेंट में अब तक केवल एक बड़ी पारी खेल पाएं हैं। ऐसे में उनकी टीम से छुट्टी की संभावनाएं नजर आ रही हैं।
केएल (KL Rahul) ने अब तक खेले 8 मुकाबलों में एक अर्धशतक की मदद से 245 रन बनाए हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने विकेटकीपिंग अच्छी की और कुछ शानदार कैच लपके। मगर यह आंकड़े उन्हें टीम में बनाए रखने के लिए काफी नहीं हैं, वो भी तब जब ईशान किशन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने मौके के इंतजार में बेंच पर बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, बतौर कप्तान इस सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे ऋषभ पंत, सौरव गांगुली ने किया खुलासा
ईशान किशन को दिया जाएगा मौका

केएल राहुल (KL Rahul) के स्थान पर ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ईशान पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाज दोनों भूमिकाओं को बखूबी निभाया है। ईशान ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शुरूआती दो मुकाबलों में शुभमन गिल के बीमार होने के चलते कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान 0 के स्कोर पर आउट हुए थे, लेकिन अफगानिस्तान के विरुद्ध उन्होंने बेहतरीन 47 रन बनाए। इसके अलावा ईशान ने भूतकाल में विकेटकीपिंग के मोर्चे पर कमाल दिखाया है।
यह भी पढ़ें: नीदरलैंड को प्लेट पर जीत रखकर दे रहे राहुल द्रविड़, रोहित-कोहली और बुमराह बाहर, इन 3 नए खिलाड़ियों की एंट्री