Posted inक्रिकेट

“अड़ियल हैं मैडम, हमेशा डराकर रखती है” शादी के कुछ दिन बाद ही केएल राहुल और अथिया शेट्टी में आई दरार, क्या अब हो जाएगा तलाक?

&Quot;अड़ियल हैं, हमेशा डराकर रखती है&Quot; शादी के कुछ दिन बाद ही Kl Rahul और अथिया शेट्टी में आई दरार, क्या अब हो जाएगा तलाक? ∼
"अड़ियल हैं, हमेशा डराकर रखती है" शादी के कुछ दिन बाद ही KL Rahul और अथिया शेट्टी में आई दरार, क्या अब हो जाएगा तलाक? ∼

“अड़ियल हैं, हमेशा डराकर रखती है” शादी के कुछ दिन बाद ही KL Rahul और अथिया शेट्टी में आई दरार, क्या अब हो जाएगा तलाक? ∼

जब से अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul) शादी के बंधन में बंधे है, तब से दोनों ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने 23 जनवरी को शादी की थी। फिर अथिया शेट्टी को बिना मंगलसूत्र और सिंदूर के स्पॉट किया गया। इसके बाद वे लगातार लोगों के द्वारा ट्रोल होती हुई नजर आ रही है। लेकिन अथिया लगातार इसे इग्नोर कर रही है और सिंपल लुक में ही दिखाई दे रही हैं। केएल राहुल ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के सीक्रेट शेयर करते हुए नजर आए हैं।

अथिया शेट्टी है सबसे ज्यादा ज़िद्दी

“अड़ियल हैं, हमेशा डराकर रखती है” शादी के कुछ दिन बाद ही Kl Rahul और अथिया शेट्टी में आई दरार, क्या अब हो जाएगा तलाक? ∼

 

इंटरव्यू के दौरान जब केएल राहुल (KL Rahul) से सवाल किया गया कि आप दोनों में से सबसे ज्यादा ज़िद्दी कौन है। तब इसका जवाब देते हुए केएल राहुल ने अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के तरफ इशारा किया और कहा कि निश्चित तौर अथिया ही सबसे ज्यादा ज़िद्दी नजर आती है। केएल राहुल ने आगे कहा कि अथिया शेट्टी के जान पहचान वाले से भी पूछा जा सकता है जिससे जानकारी मिलेगी की अथिया ही सबसे ज्यादा जिद्दी है। इसके बाद अथिया ने तुरंत ही केएल राहुल से सवाल पूछा कि क्या आप जानते हैं कि मैं सबसे ज्यादा किनसे डरती हूं और सबसे ज्यादा किसके करीब हूँ। इसका जवाब देते हुए केएल राहुल ने कहा कि पूरा परिवार ही उनसे बेहद डरता है और वे सबसे ज्यादा करीब अपनी मां माना शेट्टी से है।

अथिया शेट्टी पहले कहती है सॉरी

“अड़ियल हैं, हमेशा डराकर रखती है” शादी के कुछ दिन बाद ही Kl Rahul और अथिया शेट्टी में आई दरार, क्या अब हो जाएगा तलाक? ∼

फिर इंटरव्यू के दौरान यह सवाल भी पूछा गया कि दोनों में से बेहतर ड्राइवर कौन है। इसका जवाब देते हुए अथिया शेट्टी ने अपने पति केएल राहुल की तरफ इशारा किया। वहीं नाराज होने और झगड़ा होने पर सबसे पहले सॉरी कौन बोलता है इस बात पर अथिया शेट्टी ने अपना नाम लिया। फिर यह सवाल किया गया कि दोनों में से सबसे पहले आई लव यू कौन बोलता है। फिर दोनों ही अपना नाम लेते हैं।

 

Exit mobile version