KL Rahul: अगले महीने टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, जहां भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को इस दौरान जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है. एक तरफ देखा जाए तो बीसीसीआई द्वारा बहुत जल्द ही इस दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जा सकती है, जिसके लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है.
इसी बीच देखा जाए तो केएल राहुल के फैंस को अब जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है, क्योंकि वह इंग्लैंड रवाना नहीं होंगे. उनकी जगह पर चार मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए KL Rahul
अचानक जिस केएल राहुल की दावेदारी इंग्लैंड दौरे पर इतनी मजबूत नजर आ रही थी, वह अब इस पूरे दौरे से बाहर होते नजर आ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि आईपीएल 2025 में नेट प्रैक्टिस के दौरान इस खिलाड़ी को चोट लग गई है. दरअसल 20 मई के दिन नेट प्रैक्टिस करने के दौरान अपनी टीम के गेंदबाज मुकेश कुमार की गेंद जब राहुल के घुटने पर जा लगी तो उसके बाद उन्हें काफी परेशानी में देखा गया.
उनकी चोट ज्यादा गंभीर थी जिस कारण वह नेट छोड़कर चले गए. अगर वह आने वाले समय में फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर इंग्लैंड दौरे से उनका पत्ता कट सकता है, जो टीम इंडिया के लिए भी जोरदार झटका माना जा रहा है, क्योंकि इस खिलाड़ी के आंकड़े इंग्लैंड में बड़े ही शानदार है, जिन्होंने 58 टेस्ट मैच की 101 पारियों में 3257 रन बनाए हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड दौरे पर कप्तान का भी मजबूत दावेदार माना जा रहा था जिन्होंने इस सीजन आईपीएल में बेहद ही दमदार खेल दिखाया है. यही वजह है कि इस खिलाड़ी के नहीं होने से टीम को उनकी कमी सकती है.
चार मैच खेलने वाला यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
अगर केएल राहुल (KL Rahul) की चोट ज्यादा गंभीर होती है और वह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ यात्रा नहीं कर पाते हैं, तो ऐसी स्थिति में विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुडे़ल को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2025 में भी ठीक-ठाक देखने को मिला है.
हालांकि केएल राहुल जैसे खिलाड़ी की कमी पूरी करना यह ध्रुव जैसे खिलाड़ी की बात नहीं है लेकिन फिर भी रिप्लेसमेंट के रूप में मैनेजमेंट इन्हें आजमा सकती है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ध्रुव ने चार टेस्ट मैच की छह पारियों में 202 रन बनाने का काम किया. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से केएल राहुल की फिटनेस को लेकर किसी तरह का कोई ऐलान नहीं हुआ है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है या इंग्लैंड दौरे पर वह उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
Read Also: IPL 2025 प्लेऑफ का शेड्यूल आउट, जानें कौन सी टीमें खेलेगी क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच