KL Rahul: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं गुजरा है। आईपीएल 16 में एक मुकाबले के दौरान वह चोटिल हो गए। दाहिने जांघ में आई चोट ने उन्हें न केवल आईपीएल से बाहर करवाया बल्कि अगले महीने इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी वह बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में अपनी सर्जरी सफलतापूर्वक करवाई। इसी बीच केएल राहुल के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चोट के बाद रिकवरी कर ली है और उन्होंने बैटिंग की प्रैक्टिस भी शुरु कर दी है।
आईपीएल 16 के दौरान लगी थी चोट
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी वाले मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। मार्कस स्टोइनिस की बॉल पर RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस के कवर ड्राइव को सीमा रेखा पर रोकने के दौरान केएल की दाहिनी जांघ में चोट लगी थी। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उनके हैमस्ट्रिंग में तेज खिंचाव आया था। दर्द से कराहते हुए वह तुरंत जमीन पर गिर गए थे। उन्हें फीजियो और सपोर्ट स्टाफ कंधा देकर मैदान से बाहर ले गए थे। तब से लेकर अब तक केएल राहुल (KL Rahul) क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं।
केएल राहुल ने शुरु की अपनी बैटिंग प्रैक्टिस
केएल राहुल (KL Rahul) का क्रिकेट से दूर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका था। हालांकि उन्होंने बीते दिन अपनी सर्जरी करवाई जो कि सफल रही थी। वह अभी भी रिकवरी कर रहे हैं। देखना है वह कब तक फिट होकर मैदान पर वापसी करते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में केएल राहुल (KL Rahul) अपनी बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि चोट के बाद यह पहला मौका था जब केएल राहुल (KL Rahul) ने हाथ में बल्ला लेकर प्रैक्टिस की हो।
यहां देखें वीडियो:
KL Rahul has started the batting practice.
Great news for India’s dreams in the World Cup. pic.twitter.com/WTC51wlGug
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2023
3 की घातक इकोनॉमी और 1 शतक, फिर भी अगरकर ने अपने दोस्त के बेटे को एशियन गेम्स से किया बाहर