Posted inक्रिकेट

कप्तान नहीं बनाए जाने पर ठनका केएल राहुल का माथा, दिल्ली कैपिटल्स छोड़ इस टीम में शामिल होने की लगाई गुहार

Kl Rahul

KL Rahu: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने उन्हें मौजूदा सीजन में कप्तानी नहीं सौंपी, जिससे वह नाखुश बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल इस फैसले से इतने असंतुष्ट हैं कि उन्होंने दिल्ली छोड़ने का मन बना लिया है। अगर उन्हें टीम में लीडरशिप रोल नहीं मिलता, तो वह किसी और फ्रेंचाइजी में जाने का फैसला कर सकते हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले राहुल को लेकर बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स में कमजोर हुई पकड़

DC ने केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल 2025 में बड़ी उम्मीदों के साथ टीम में शामिल किया था। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने मौजूदा सीजन के लिए अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया है, जिससे उनकी स्थिति टीम में कमजोर होती जा रही है।

दिल्ली पिछले दो सीजन में औसत प्रदर्शन ही कर पाई है। अब जब कि डीसी ने अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपी है तो, ऐसे में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से अलग महसूस कर रहे हैं और नई संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।

अगले सीजन नई टीम में जा सकते हैं KL Rahul

DC द्वारा कप्तान नियुक्त न किये जाने पर केएल राहुल (KL Rahul) अब वह किसी और टीम के लिए खेल सकते हैं। चर्चा है कि राहुल जल्द ही आईपीएल की दूसरी फ्रेंचाइजी से संपर्क भी कर सकते हैं।

चर्चा यह है कि केएल राहुल (KL Rahul) अगले सत्र के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) या पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में वापसी कर सकते हैं, जहां वह पहले भी खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है।

आईपीएल 2025 के बाद होंगे बड़े बदलाव

आईपीएल 2025 से पहले केएल राहुल (KL Rahul) का ट्रांसफर बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। दिल्ली कैपिटल्स पहले ही टीम को नया लुक देने की कोशिश में है, और अगर राहुल टीम छोड़ते हैं, तो यह उनके करियर की नई शुरुआत होगी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 में किसी नई टीम में कप्तानी का जिम्मा संभालते हैं या सिर्फ एक प्रमुख बल्लेबाज के रूप में ही किसी नई फ्रेंचाइजी से जुड़ते हैं।

Exit mobile version