KL Rahul : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 राउन्ड में टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबलें के दौरान के टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण वाली पाकिस्तान के टीम के खिलाफ 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है। केएल राहुल की इस पारी के बाद टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों का ओडीआई करियर खतरे में आ सकता है। आगे हम उन्ही तीनों खिलड़ियों के बारें में बताने वाले है,जिनकी केएल राहुल के शतकीय पारी के बाद टीम इंडिया में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है।
1.सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भले ही टी20 में विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज हो लेकिन उनका बैट ओडीआई फॉर्मैट में कुछ खास नही कर सका है। सूर्यकुमार यादव को ओडीआई फॉर्मैट में खराब रिकार्ड होने के बावजूद उनको टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में रखा गया है लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) की इस धमाकेदार पारी के बाद ऐसा लगता है की अब सूर्यकुमार यादव का टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह पाना मुश्किल है। सूर्यकुमार यादव को पूरे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद इन्हे टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।