KL Rahul: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 5 नवंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को चौथा झटका लग चुका है। केएल राहुल (KL Rahul) जो श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए थे, वह 17 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यांसन की एक गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में वह वान डर डूसेन को कैच थमाकर चलते बने।
केएल राहुल (KL Rahul) ने गंवाया अपना विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों ही इस टूर्नामेंट के सबसे शक्तिशाली खिलाड़ियों में से एक रही हैं। ऐसे में इन दोनों की टक्कर में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। मैच के अब तक के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट खो दिया है। केएल राहुल (KL Rahul) 8 रन के स्कोर पर चलते बने। उन्होंने मार्को यांसन की गेंद पर वान डर डूसेन को कैच थमा दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड
भारतीय टीम को लगा एक और झटका

कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में वर्ल्ड कप 2023 के तहत भारत और साउथ अफ्रीका एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी है। सिक्का उछला और भारत के पक्ष में गिरा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए टीम इंडिया इस समय एक अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए केवल 5.5 ओवर में 62 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर ने एक गजब की साझेदारी की। हालांकि अय्यर के बाद खेलने उतरे केएल राहुल (KL Rahul) कुछ खास नहीं कर सके और 8 रनों का ही योगदान दे सके।
जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला