टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल (Kl Rahul) ने पिछले काफी समय से अपनी चोट के चलते क्रिकेट मैदान से दूरी बना रखी है। जहां आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में तो पहुंची लेकिन उनका सफर वहीं खत्म हो गया।
बता दें साउथ अफ्रीका के दौरे पर केएल राहुल (Kl Rahul) को टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन चोटिल होने के कारण वो वहां नहीं जा पाए और अब उन्हें चोट के इलाज के लिए बीसीसीआई की तरफ से जर्मनी भेजा जा रहे है। उनको 26 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी और अपनी ग्रलफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ जर्मनी जाते हुए स्पॉट किया गया है, जिसकी तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Kl Rahul और अथिया शेट्टी हुए जर्मनी के लिए रवाना
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल (Kl Rahul) को कप्तान बनाया गया था। लेकिन सीरीज शुरु होने से पहले ये सलामी बल्लेबाजी चोटिल हो गया और दौरे पर नहीं जा सका। वहीं अब 1 जुलाई को इंगलैंड दौरे पर भी ये खिलाड़ी नहीं जा पाएंगा और बीसीसीआई ने इन्हें सर्जरी के लिए जर्मनी भेजा है।
जहां रविवार यानी 26 जून को मुंबई एयरपोर्ट पर Kl Rahul को उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ स्पॉर्ट किया गया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि लगभग एक महीना राहुल अपनी सर्जरी के लिए जर्मनी रहेंगे और इस मुश्किल समय में अथिया उनके साथ रहेंगे।
जल्द शादी कर सकते है Kl Rahul-Athiya Shetty
बता दें पिछले काफी समय से केएल राहुल (Kl Rahul) और अथिया शेट्टी की शादी की खबरें सामने आ रही है। ऐसे कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये कपल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाला है। हालांकि इन दोनों कपल में से किसी ने भी शादी को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया है।
वहीं जब एक्ट्रेस अथिया के पिता एक्टर सुनील शेट्टी से इस बारे में बातचीत की गई थी तो उन्होंने कहा था, वह मेरी बेटी है, वो कभी शादी करेंगी ही. मैं चाहता हूं मेरे बेटे की भी शादी हो जाए, जितना जल्दी हो उतना अच्छा है। वे अपनी पसंद के शख्स से शादी करेंगे। जहां तक केएल राहुल की बात है तो मैं उनसे प्यार करता हूं और ये उन्हें तय करना है कि वो क्या करना चाहते हैं, क्योंकि समय बदल गया है।