Posted inक्रिकेट

“ये तो होता ही रहता है” गुजरात टाइटंस के खिलाफ इतना आसान मैच हारने के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

&Quot;ये तो होता ही रहता है&Quot; गुजरात टाइटंस के खिलाफ इतना आसान मैच हारने के बाद केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

Kl Rahul:आईपीएल के 16वे सीजन में शनिवार को दो मुकाबले हुए जिसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ के बीच में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात की टीम ने इसे 7 रनों से जीत लिया लेकिन एक समय में 15वे ओवर तक जब लखनऊ के कप्तान राहुल क्रीज पर मौजूद थे तब ऐसा लग रहा था जैसे लखनऊ की टीम इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेगी लेकिन आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी ने मुकाबले को गुजरात की झोली में डाल दिया। लखनऊ की तरफ से कप्तान लोकेश राहुल ने शानदार 68 रन बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिला पाने में वह नाकाम रहे।

गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को दी मात

गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ को जैसे ही रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हार मिली है उसके बाद लोकेश राहुल(Kl Rahul) खुद इस बात पर यकीन नहीं कर पाए कि आखिर उनकी टीम को कैसे हार मिली। इस मुकाबले में मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में जबरदस्त तरीके से अपने 12 रनों का बचाव किया और इसी वजह से जीत के इतने करीब आकर लोकेश राहुल बहुत निराश नजर आए।

Kl Rahul ने हार के बाद कहा

“मुझे नहीं पता कि यह कैसे हुआ, लेकिन ऐसा हुआ है। मैं नहीं कह सकता कि कहां गलती हुई, लेकिन हमने आज दो अंक गंवाए, यह क्रिकेट है। मुझे लगा कि हम गेंद से शानदार थे, 135 का मतलब 10 रन अंडर पार था, गेंदबाजी असाधारण थी, हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत की, लेकिन ऐसी चीजें होती हैं, हमें इसे ठोड़ी पर लेना होगा। लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है, 7 मैचों में 8 अंक, हम आज परिणाम के गलत पक्ष में थे। हम खेल में काफ आगे थे और मैं वास्तव में गहरी बल्लेबाजी करने की कोशिश नहीं कर रहा था, मैं अभी भी अपने शॉट्स खेलना चाहता था, गेंदबाजों का सामना करना चाहता था, लेकिन उन्होंने उस 2-3 ओवर की अवधि में नूर और जयंत की अच्छी गेंदबाजी की, हम शायद हाथ में विकेट लेकर कुछ और मौके लेने चाहिए थे, उन्होंने शालीनता से गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि हम कुछ बाउंड्री के मौके चूक गए, आखिरी 3-4 ओवरों में दबाव हम पर आ गया, हमने तब तक अच्छा खेला। हालांकि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।”

Exit mobile version