Posted inक्रिकेट

दिल्ली के इस खिलाड़ी के घर में गूंजी किलकारी, IPL 2025 के बीच घर में आई लक्ष्मी

Kl-Rahul-There-Was-A-Cry-Of-Joy-In-The-House-Of-This-Delhi-Player

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के चौथे मुकाबले में विशाखापट्टनम में लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा था। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल मौजूद नहीं थे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली का यह पहला मुकाबला है और राहुल भी दिल्ली के लिए पहली बार खेल रहे हैं। राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट थीं।

इसलिए वह अपनी पत्नी के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करना चाहते थे। सोमवार की शाम केएल राहुल (KL Rahul) के घर किलकारी गूंजी। अथिया शेट्टी ने एक नन्ही परी को जन्म दिया। ये खुशखबरी राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

KL Rahul-अथिया शेट्टी के घर आई नन्ही परी

स्टार प्लेयर केएल राहुल (KL Rahul) ने जैसे ही अपने पिता बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर कि, इसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे। राहुल ने एक सुंदर सी बेटी का पिता बनने की बात फैंस के साथ शेयर की। बता दें कि राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है और वह इस मुंबई में हैं, जहां वे अपने पिता फिल्म स्टार सुनील शेट्टी के साथ हैं। अथिया ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपने घर नन्ही परी आने की बात फैंस के साथ शेयर की है।

बता दें कि केएल राहुल भी पत्नी की डिलीवरी की खबर मिलते ही विशाखापट्टनम में मैच से पहले ही मुंबई के लिए रवाना हो गए थे। जिस वजह से वह अपनी पुरानी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिट्ल्स के लिए खेलते हुए दिखाई नहीं दिए।

दिल्ली के लिए दूसरे मैच में भी दूर रह सकते हैं KL Rahul

Kl Rahul

बेटी के जन्म के कारण केएल राहुल (KL Rahul) सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग आईपीएल मैच में नहीं खेल पाए। यदि उनके टीम साथी मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर) की भविष्यवाणी मानी जाए तो राहुल दिल्ली के लिए दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

एलिसा हीली ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो पॉडकास्ट में दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल मैचों का एनालिसिस करते हुए भविष्यवाणी की थी। उन्होंने भी इसके लिए राहुल की पत्नी अथिया की डिलीवरी को ही कारण बताया था। यहां तक कि मैच से एक दिन पहले टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्हें फिलहाल ये नहीं पता कि राहुल पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे भी या नहीं।

“आदत डाल लो…”, पहली ही जीत के बाद अक्षर पटेल के सिर चढ़ा घमंड! आशुतोष को छोड़ अपनी कप्तानी पर दिया बयान

दिल्ली ने KL Rahul को 14 करोड़ में खरीदा

Kl Rahul

बता दें कि आईपीएल 2025 में अपने दूसरे मैच में दिल्ली की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 30 मार्च को चुनौती देगी। केएल राहुल (KL Rahul) पहले मैच से तो बाहर हो गए हैं लेकिन उम्मीद है कि 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मैच के लिए वो उपलब्ध रहेंगे। राहुल की गैरजाहिरी में दिल्ली किसे मौका देगी, ये देखने वाली बात होगी। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा था।

राहुल का मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए बेस प्राइज था। बता दें कि राहुल का आईपीएल में जमकर बल्ला गरजा है। आईपीएल में 4 टीमों से खेल चुके राहुल ने 132 मेचों में 134.60 की स्ट्राइक रेट से 4683 रन बनाए हैं और 4 शतक और 37 अर्धशतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें: तापसी-विक्रात की फिल्म मुस्कान रस्तोगी के लिए बनी प्रेरणा, 2 घंटे16 मिनट देखने के बाद बनाया हत्या का आइडिया

Exit mobile version