Posted inक्रिकेट

केएल राहुल ने संजीव गोयनका पर कसा तंज, बोले – ‘उनकी कप्तानी थकाने वाली थी….’ 

Kl Rahul Took A Dig At Sanjiv Goenka, Saying, 'His Captaincy Was Tiring.
KL Rahul took a dig at Sanjiv Goenka, saying, 'His captaincy was tiring.

KL Rahul : भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल न सिर्फ टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं बल्कि वह आईपीएल के भी सबसे चर्चित प्लेयर्स में से एक हैं. वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन से पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी के प्रेशर को लेकर बात की. बता दें कि केएल राहुल साल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे. लेकिन 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले. दरअसल, बाल ही में राहुल ने आईपीएल कप्तानी करने को लेकर आने वाली मुश्किलों के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बातों ही बातों में संजीव गोयनका पर निशाना साधा.

कप्तानी पर क्या बोले KL Rahul?

बता दें कि साल 2024 में बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, एलएसजी ने इस मैच में 165 रन बोर्ड पर लगाए थे. वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसआरएच ने सिर्फ 9.4 ओवर में खत्म कर दिया. इस हार से गुस्साए संजीव गोयनका ने केएल राहुल (KL Rahul) को मैदान पर ही फटकार लगा दी.

यहीं से दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए, और सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद केएल राहुल रिटेन नहीं हुए. अब राहुल ने अपनी कैप्टेंसी पर बात करते हुए खुलासा किया है कि, जो लोग क्रिकेट नहीं खेले हैं, उन्हें भी बतौर कप्तान जवाब देना मुश्किल होता है. उन्होंने आगे कहा कि,

“IPL की कप्तानी सबसे थकाने वाली नौकरी थी. हर दिन मीटिंग, हर फैसले का रिव्यू और मालिकों के सवाल…अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा दबाव IPL में झेलना पड़ता था। पूरे साल जितने सवाल नहीं पूछे जाते, उससे ज्यादा IPL में पूछे जाते थे. कोच और सिलेक्टर्स को जवाब देना आसान है, लेकिन खेल को न समझने वालों को समझाना सबसे मुश्किल। खेल में जीत की कोई गारंटी नहीं होती, और यही IPL को सबसे चुनौतीपूर्ण बना देता है.”

कैसा था केएल राहुल का प्रदर्शन?

केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2024 आईपीएल में एलएसजी के लिए 14 मैचों में 37.14 की औसत से 520 रन बनाए. इसमें उनके 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. वहीं साल 2025 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. केएल राहुल इस सीजन DC के लिए खेलते हुए 53.90 के औसत से 13 मैचों में को 539 रन बनाए. उन्होंने कुल 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाए. खासतौर पर उन्होंने रन इस वजब से बनाए क्योंकि उन पर कप्तानी का बोझ नहीं था. बतौर खिलाड़ी उनका प्रदर्शन शानदार रहा.

ये भी पढ़ें :  RCB के खिलाफ KL Rahul का महाविस्फोट! 191 स्ट्राइक रेट, 132 रन और 7 छक्कों से मचाया तबाही!

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version