Posted inक्रिकेट

केएल राहुल ने अपने ही बयान से झाड़ा पल्ला, विराट – गावस्कर के बीच जारी जंग की आग में डाला ‘घी’ कहा, ‘मैंने नहीं बोला….

Kl Rahul Took A U Turn With His Own Statement
KL Rahul took a U turn with his own statement

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन में टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और ऑरेंज कैप पर उनका कब्ज़ा है। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर समेत कुछ और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने विराट के स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़े किए। हालांकि, यह बात विराट कोहली को पंसद नहीं आई और उन्होंने एक मैच के बाद इस मामले पर सफाई दी। मगर अब केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने हालिया बयान से इस मामले को फिरसे तूल दे दिया है।

अपने बयान से पलटे KL Rahul

Kl Rahul

गौरतलब है कि कुछ समय पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने स्ट्राइक रेट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके अनुसार स्ट्राइक रेट एक ओवररेटेड चीज है। किसी भी खिलाड़ी की बल्लेबाजी परिस्थतियों पर निर्भर करती है। अगर आप 140 रन का लक्ष्य चेस कर रहे हैं, तो आपको 200 के स्ट्राइक रेट (Strike Rate) की जरूरत नहीं है। हालांकि, अब केएल राहुल अपने इस बयान से पलट गए हैं।

यह भी पढ़ें : कभी सैलरी के नाम पर चिल्लर कमाते थे ये बॉलीवुड सितारे, आज है करोड़ों के मालिक, नाम जानकर आपको भी होगी हैरानी 

स्ट्रीक रेट पर अब क्या बोले KL Rahul

Kl Rahul

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हालिया मुकाबले से पहले टॉस के दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि अब टी20 फॉर्मेट बदल रहा है और स्ट्राइक रेट का महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है। राहुल ने कहा,

“स्ट्राइक रेट के बारे में बहुत सी बातें चल रही हैं और ये फॉर्मेट काफी बदल रहा है. अब तो 220 रन कस स्कोर भी सुरक्षित नहीं रह गया है. इसलिए इसका महत्व काफी बढ़ गया है”

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन की बात करें, तो वे इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में 67.75 की औसत और 148.09 के स्ट्राइक रेट से 542 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकल चुके हैं। अभी आरसीबी के कुछ और मुकाबले शेष हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि कोहली इनमें भी रन बनाए खुद को जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए तैयार रखें।

यह भी पढ़ें : “उसे विश्व कप टीम में जगह क्यों नहीं” टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस खिलाड़ी को मौका नहीं मिलने से नाराज हुए सुनील गावस्कर, चयनकर्ताओं को सुनाई खरी-खोटी

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version