KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और यह फैसला उनके लिए सही भी साबित हो रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के मैच मैच शुरुआत अच्छी नहीं हुई पहले पावरप्ले में ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में भारत को दो बड़े झटके लग गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली समेत पूरा भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक – एक धराशायी होता नजर आ रहा है। इसी क्रम में केएल राहुल (KL Rahul) के विकेट की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
मिचेल स्टार्क ने किया KL Rahul का शिकार

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले पावर ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत का रन रेट तेजी से नीचे आया। हालांकि, केएल राहुल (KL Rahul) ने लम्बी पारी खेली और विकेट के गिरने के सिलसिले पर ब्रेक लगाया, लेकिन जब तेजी से रन बनाने की बारी आई, तो वे भी चलते बने। ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट किया।
आईसीसी ने केएल राहुल के विकेट का विकेट का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकॉउंट पर भी साझा किया है, जिसमें नजर आ रहा है कि मिचेल स्टार्क कि एक छोटी गेंद को राहुल पढ़ नहीं पाए। उन्होंने गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का आउटसाइड एज लेकर सीधा विकेटकीपर जोश इंग्लिश के दस्तानों में चली गई।
यह भी पढ़ें: VIDEO: पैट कमिंस के माया जाल को नहीं समझ पाए विराट कोहली, सिक्स लगाने की कोशिश में हुए आउट, तो अनुष्का के उड़े होश
धवस्त हुआ भारतीय बल्लेबाजी क्रम

वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है। शुभमन गिल (4), श्रेयस अय्यर (4), रविंद्र जडेजा, (9) मोहम्मद शमी (6) और जसप्रीत बुमराह (1) तो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाए।
कप्तान रोहित शर्मा ने 47 (31) और विराट कोहली ने 54 (63) रन बनाए। वही। केएल राहुल (KL Rahul) ने 107 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। फ़िलहाल 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 215/8 है। सूर्यकुमार यादव 14 रन और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे ओपनिंग, तो धोनी का चेला बनेगा कप्तान