Posted inक्रिकेट

केएल राहुल की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में कप्तान को ही करेंगे रिप्लेस, इस सीरीज से करेंगे वापसी

Kl Rahul Will Replace The Captain In Team India

KL Rahul: टीम इंडिया इस समय 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की श्रृंखला खेलने श्रीलंका दौरे पर जाएगी। भारतीय टीम (Team India) के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे से ब्रेक दिया जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे। इसका फायदा केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को मिल सकता है।

KL Rahul की चमकी किस्मत

Kl Rahul

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं। उन्होंने आखिरी बार वनडे प्रारूप में दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की अगुवाई की थी, जिसे भारत ने 2 – 1 अपने नाम कर लिया। अब एक बार फिर केएल राहुल की किस्मत चमकी है और वे नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

राहुल के ओवरऑल कैप्टेंसी रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो उन्होंने भारत की 12 वनडे मुकाबलों में अगुवाई की है, जिनमें 12 में उन्हें सफलता मिली, जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : रोहित या विराट नहीं बल्कि टीम इंडिया के ये 2 बल्लेबाज तोड़ सकते हैं 400 रनों का रिकॉर्ड, ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान

बतौर बल्लेबाज भी करेंगे रिप्लेस

Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) बतौर कप्तान ही नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज के रूप में भी रोहित शर्मा को रिप्लेस करेंगे। राहुल ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज सलामी बल्लेबाज के रूप में ही किया था। मगर टीम की परिस्थिति के चलते उन्हें मध्यक्रम का बल्लेबाज बना दिया गया। हालांकि, यहां भी उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। मगर अब केएल राहुल के पास एक बार फिर से खुद को बतौर ओपनर साबित करने का सुनहरा मौका होगा।

ऐसा रहा है करियर

Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत के लिए वनडे प्रारूप में डेब्यू 2016 में जिम्बाब्वे दौरे के साथ किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 75 एकदिवसीय मुकाबलों में 50.36 की औसत से 2820 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ वनडे ही नहीं, बल्कि टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी भारत के लिए सराहनीय योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें : ससुर की वजह से दादागिरी दिखा रहे हैं शाहीन अफरीदी, कोच के साथ की बदतमीजी, PCB ने लिया कड़ा एक्शन 

Exit mobile version