KL Rahul: आईपीएल 2025 के डबल हेडर में आज दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दिल्ली की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर जबरदस्त शतक जड़ दिया है। आपको बता दें, राहुल ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर गुजरात के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। ऐसे में आइए जानते हैं राहुल की इस पारी के बारे में विस्तार से…..
KL Rahul ने तूफानी अंदाज में जड़ा शतक
दरअसल आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला आज रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस मैच में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जबरदस्त फॉर्म में दिखे उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 60 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया है। यह उनके आईपीएल करियर का 5वां शतक है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ राहुल ने गेंदबाजों की जमकर खबर की और 65 गेंदों में चार छक्के और 14 चौकों की मदद से 112 रन की शानदार नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.31 का रहा।
टी20 में पूरे किए 8000 रन
इसी के साथ केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने 237वें मैच की 224 पारी में 8,000 टी-20 रन पूरे किए। ये रन उन्होंने लगभग 42 की औसत के साथ बनाए हैं। कुल मिलाकर, राहुल टी-20 में 8,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए है। उनका नाम विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शुमार हो गया है।
इसके अलावा राहुल आईपीएल में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। आईपीएल में उनसे ज्यादा शतक विराट कोहली (8), जोस बटलर (7) और क्रिस गेल (6) ने के नाम है। राहुल ने शुभमन गिल (4) को पीछे छोड़ दिया है।