Kl-Rahuls-Storm-Came-In-Ranji-Trophy-Scored-Triple-Century

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भारत का क्लासिक बल्लेबाज भी कहा जाता है। उनकी बल्लेबाजी तकनीकी रूप से काफी शानदार है। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए कई उपयोगी पारियों में अहम योगदान दिया है। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से जल्दी ड्राप नहीं किया जाता है। इसी कड़ी में उन्होंने अपना रौद्र रूप रणजी ट्रॉफी में भी दिखाया था और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था। तो आइए जानते है राहुल (KL Rahul) की इस पारी के बारे में विस्तार से…

KL Rahul ने जड़ा तिहरा शतक

Kl Rahul

दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2015 में कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मुकाबले में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने तिहरा शतक जड़ दिया था। पहली पारी में उन्होंने 448 गेंदों का सामना करते हुए 337 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 47 चौके और 4 छक्के भी निकले थे। राहुल ने उस दौरान 671 मिनट बल्लेबाजी की थी और उनका स्ट्राइक रेट 75.22 का रहा था।

यह भी पढ़ें:अपने खिलाफ फेक न्यूज पर भड़के जसप्रीत बुमराह, एक्स पर लगाई पत्रकारों को लताड़

ऐसा रहा मैच का हाल

Kl Rahul

कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के बीच 2015 में बेंगलुरु में खेले गए इस मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका था और मुकाबला ड्रॉ हो गया था। इस मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाए थे। केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा इस मैच में अबरार काजी ने भी शतकीय पारी खेली थी और 117 रन बनाए थे।

KL Rahul फर्स्ट क्लास करियर

Kl Rahul

अगर बात करें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के फर्स्ट क्लास करियर की तो उन्होंने अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7262 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 337 रहा है। अगर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 58 मैचों में 35 की औसत से 3257 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 199 रन रहा है।

यह भी पढ़ें: 42 चौके और 9 छक्के.., रणजी खेलने पहुंचे ऋषभ पंत ने मैदान में मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी गेंदों में कूट डाले 308 रन