Posted inक्रिकेट

पत्नी-बेटी, बेटा तो ठीक है, लेकिन जानिए रोहित शर्मा का पूरा परिवार और कौन क्या करता है…..

Know About Rohit Sharma'S Entire Family And Who Does What.
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी एक आदर्श इंसान माने जाते हैं। उनकी क्रिकेटिंग प्रतिभा से तो देश-दुनिया वाकिफ है, लेकिन बहुत कम लोग हैं, जो उनके पारिवारिक जीवन के बारे में जानते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का परिवार बहुत साधारण पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखता है और आज भी सादगी को ही प्राथमिकता देता है। आइए आज आपको बताते हैं कि रोहित के परिवार में कौन हैं और वो क्या करते हैं।

पत्नी से करते हैं शुरुआत

सबसे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह की बात करते हैं। वो स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में काम करती थीं और वहीं उनकी मुलाकात रोहित से हुई थी। दोनों ने साल 2015 में शादी की थी और आज वे एक बेटी ‘समायरा’ और बेटे के माता-पिता हैं। रितिका अक्सर मैचों में रोहित का समर्थन करती नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी उनके परिवार की झलक देखने को मिलती रहती है।

यह भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है RCB, लिस्ट में सभी कोहली के खास

माता – पिता भी हैं साधारण

रोहित शर्मा के पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है, जो पहले एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में बतौर स्टाफ काम करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले उतनी अच्छी नहीं थी, इसी वजह से रोहित को बचपन में अपने दादा-दादी के पास रहना पड़ा था। उनकी मां पोर्निमा शर्मा मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और एक गृहिणी हैं। रोहित का अपने माता-पिता के साथ बेहद भावुक रिश्ता है और वह कई बार इंटरव्यू में इसका जिक्र भी कर चुके हैं।

भाई देता है हर मुश्किल में साथ

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक छोटा भाई भी है, विशाल शर्मा, जो मुंबई में ही रहता है। विशाल रोहित का चहेरा भाई है, लेकिन वह हमेशा रोहित के साथ हर खास मौके पर नजर आते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो रोहित शर्मा का परिवार भले ही आज एक क्रिकेट सुपरस्टार का परिवार हो, लेकिन उसकी जड़ें आज भी जमीन से जुड़ी हुई हैं।

रोहित के परिवार के बारे में संक्षेप में जानिये-

परिवार के सदस्य नाम भूमिका / पेशा
पत्नी रितिका सजदेह स्पोर्ट्स मैनेजर, रोहित की करियर मैनेजर भी रह चुकी हैं
बेटी समायरा शर्मा रोहित और रितिका की प्यारी बेटी (2018 में जन्म)
पिता गुरुनाथ शर्मा ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे (अब रिटायर्ड)
माता पूर्णिमा शर्मा गृहिणी; परिवार की मजबूत भावनात्मक स्तंभ
भाई / चचेरा भाई विशाल शर्मा रोहित के चाचा के बेटे, रोहित के काफी करीब हैं
बहन कोई सगी बहन नहीं है, लेकिन रितिका की कजिन साक्षी उनके बेहद करीब हैं

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में जगह घेरकर बैठे हैं ये दो बुजुर्ग खिलाड़ी, युवाओं को नहीं मिल पा रहा मौका

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version