Posted inक्रिकेट

IPL 2025 Prize Money: चैंपियन टीम पर होगी पैसों की बारिश, जानें रनर-अप को कितने करोड़ मिलेंगे!

Know How Much Ipl 2025 Prize Money The Winner Will Get
Know how much IPL 2025 Prize Money the winner will get

IPL 2025 Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग में पुरस्कार राशि साल दर साल बढ़ती जा रही है. तो आइए आगे जानते हैं की आईपीएल (IPL 2025 Prize Money) में जानिए आईपीएल 2025 में विजेता और उपविजेता को कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी?

IPL 2025 Prize Money: दोनों टीमें दिख रही स्ट्रॉन्ग

Gujarat Titans And Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 आईपीएल (IPL) खिताब जीते हैं, गुजरात टाइटन्स ने भी एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. लेकिन आरसीबी और पंजाब किंग्स पहले सीजन से खेल रहे हैं, लेकिन खिताब से दूर हैं. इस बार दोनों टीमें मजबूत दिख रही हैं. आईपीएल प्लेऑफ मैचों की बात करें तो इसकी शुरुआत 29 मई से होगी, फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा.

Also Read…इलाज की आड़ में पोर्न बना रहा था डॉक्टर, खबर लगते ही बीवी ने पुलिस के आगे भाड़ा फोड़ा

विजेता टीम को मिलेंगे छप्पड़फाड़ पैसे

आईपीएल 2025 (IPL 2025 Prize Money) में सभी टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। दो क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच का आयोजन किया जाएगा। फाइनल मैच 73 मैचों के बाद खेला जाएगा. कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान खिताबी मुकाबले की मेजबानी करेगा. चैंपियन टीम को चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी.

साथ ही उन्हें 20 करोड़ रुपये का चेक भी दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 18वें सीजन की प्राइज मनी (IPL 2025 Prize Money) लास्ट ईयर इतनी होने की संभावना है.

रनर-अप टीम होंगे मालामाल

बता दें की आईपीएल 2024 में उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद को 13 करोड़ रुपये की धनराशि मिली थी. इस बार भी उपविजेता टीम को इतनी ही धनराशि मिलेगी. बीसीसीआई आगामी सीजन की प्राइज मनी (IPL 2025 Prize Money) में कोई बदलाव नहीं करने जा रहा है. इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 7 करोड़ और 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

ऑरेंज कैप व पर्पल कैप विनर्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है. सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप मिलती है. आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के विनर को 15-15 लाख रुपये मिलेंगे.

जो भी युवा उभरता हुआ खिलाड़ी बनेगा उसे 20 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा, जबकि सबसे मूल्यवान खिलाड़ी को 12 लाख रुपये मिलेंगे।

Also Read…VIDEO: दूसरी लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया प्रेमी, प्रेमिका ने सरेराह पैंट उतरवाकर चप्पलों से की धुनाई

Exit mobile version