Posted inक्रिकेट

IPL में लेते हैं मोटी रकम, तो बिना विकेट-रन बनाए BCCI से कमा रहे हैं शार्दुल ठाकुर करोड़ों रूपये, सलाना नेटवर्थ जानकर गंवा बेठेंगे होश 

Know Shardul Thakur'S Net Worth And Earnings

Shardul Thakur : भारतीय टीम  के वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के स्क्वाड में शामिल क्रिकेटर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे है। शार्दूल ठाकुर एक हरफनमौला खिलाड़ी है,यह गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने की क्षमता रखते है। विश्व कप 2023 के दौरान खेले गए भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले में शार्दूल ठाकुर ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर दुनियाँ के सामने अपने फील्डिंग प्रतिभा को भी प्रदर्शित किया था।

मौजूदा समय में शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शुमार है। मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ यह कमाई के फील्ड में भी शानदार प्रदर्शन करते है। आज हम भारतीय टीम हरफनमौला क्रिकेटर शार्दूल ठाकुर के नेट वर्थ के बारें में जानेंगे।

मोटी कमाई करते है Shardul Thakur

Shardul Thakur

टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दूल शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) पिच पर कमाल दिखाने के साथ-साथ कमाई के मामले में भी बहुत आगे है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सालाना नेट वर्थ लगभग 40 करोड़ रुपये है। इनकी कमाई का जरिया बीसीसीआई का सेंट्रल कान्ट्रैक्ट,मैच फीस,आईपीएल फ्रेंचाईजी से मिलने वाली सैलरी,एडोर्समेंट आदि है। जिनके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

बीसीसीआई सेंट्रल कान्ट्रैक्ट और मैच फीस : टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर को बीसीसीआई के सेंट्रल कान्ट्रैक्ट के अनुसार साल में एक बार 1 करोड़ रुपये की रकम मिलती है,जबकि उन्हे एक टेस्ट मैच खेलने पर 15 लाख रुपये,एक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच खेलने के लिए उन्हे 3 लाख रुपये की रकम मिलती है।

आईपीएल की सैलरी : शार्दूल ठाकुर आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाईजी से खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस साल उनको कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाईजी से 10.75 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिली थी, जो एक बहुत बड़ी रकम है।

एंडॉर्समेंट : जैसा की हमने आपको पहले ही बताया दिया की मौजूद समय में शार्दूल ठाकुर,जिन्हे लॉर्ड ठाकुर के नाम से भी जाना जाता है। उनका कद क्रिकेट जगत में बहुत बढ़ गया है,जिसके चलते उनकी लोकप्रियता में भी बहुत इजाफा हुआ है। मौजूद समय में लॉर्ड  ठाकुर की ब्रांड की एंडॉर्समेंट करते है,जिनमे जिलेट, ब्लिट्जपूल,टाटा पावर, SS स्पोर्ट्स जैसे ब्रांडस शामिल है। शार्दूल को इनका एंडॉर्समेंट करने के लिए मोटी रकम मिलती है।

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version