Posted inक्रिकेट

भाई बिज़नेस संभालते हैं, भतीजा बना क्रिकेटर, जानिए विराट कोहली के परिवार में कौन क्या करता है?

Know Who Does What In Virat Kohli'S Family?
Know who does what in Virat Kohli's family?

Virat Kohli: कोहली परिवार में क्रिकेट का जादू जारी है और इस बार बारी है विराट कोहली (Virat Kohli) के भतीजे आर्यवीर कोहली की, जो जल्द ही दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) टी-20 के मैदान पर अपना जादू दिखाते नजर आ सकते हैं.

विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे आर्यवीर ने डीपीएल (दिल्ली प्रीमियर लीग) के आगामी सीजन के लिए नीलामी ड्राफ्ट में अपना नाम दर्ज कराया है. वह 5 जुलाई को पहली बार इस नीलामी में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

बल्लेबाज नहीं लेकिन इसमें हैं माहिर

आर्यवीर कोहली भले ही विराट की तरह बल्लेबाज न हों, लेकिन लेग स्पिन गेंदबाजी में उनकी काबिलियत देखते ही बनती है. वह बचपन से ही विराट कोहली (Virat Kohli) के कोच राजकुमार शर्मा की देखरेख में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. दिल्ली अंडर-16 टीम में पंजीकृत होने के कारण उन्हें कैटेगरी सी में रखा गया है. यानी उन्हें दिल्ली क्रिकेट द्वारा मान्यता प्राप्त 30 खिलाड़ियों की सूची में पहले ही शामिल किया जा चुका है.

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) टी20 का यह सीजन पिछले सीजन से बड़ा और रोमांचक होने वाला है. पिछले साल जहां डीपीएल में 6 टीमें थीं, वहीं इस बार दो नई टीमें “आउटर दिल्ली” और “न्यू दिल्ली” इस लीग में उतरने जा रही हैं।

Also Read…आखिर क्या है हसीन जहां का 7 साल पुराना मामला, जिसकी वजह से मोहम्मद शमी को भरने होंगे हर महीने 4 लाख जुर्माना?

क्या करते हैं विराट के भाई?

विराट कोहली (Virat Kohli) का पूरा कारोबार उनके बड़े भाई विकास कोहली संभालते हैं। विकास कोहली अपने छोटे भाई विराट कोहली के ब्रांड वन8 को संभालते हैं। विकास कभी विवादों में नहीं पड़ते। वो हमेशा लाइमलाइट से काफी दूर रहना चाहते हैं. वह सामान्य जीवन जीने में विश्वास रखते हैं.

इनका बेटा आर्यवीर कोहली उनकी अनुमानित उम्र 18-20 साल बताई जा रही है। उनके इस कदम को कोहली परिवार की अगली पीढ़ी के क्रिकेट कनेक्शन के तौर पर देखा जा रहा है.

Virat Kohli के फैमली में कौन क्या करता है?

Virat Kohli Family

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी 36 वर्षीय अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में की हैं, वह अब एक फिल्म निर्माण कंपनी से जुड़ी हुई हैं। विराट और अनुष्का की एक बेटी (वामिका कोहली) और एक बेटा (अकाय कोहली) हैं. विराट की बड़ी बहन भावना सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं, वह टीम इंडिया की हर बड़ी पारी या महत्वपूर्ण मैचों पर विराट कोहली को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं।

और विराट कोहली के पिता एक क्रिमिनल लॉयर थे, जिनका निधन विराट के क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले ही हो गया था. वह कोहली के क्रिकेटर बनने के सपने का समर्थन करते थे. विराट कोहली की मां सरोज कोहली फिलहाल गुरुग्राम में रहती हैं.

Also Read…नॉनवेज खाने के बहुत शौकीन हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर, हर दिन डिनर में चाहिए दो किलो मुर्गा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version