Posted inक्रिकेट

बाबर आज़म ने बनाई वर्ल्ड क्रिकेट ऑल-टाइम प्लेइंग XI, लेकिन नहीं लिया विराट और बुमराह का नाम

Kohli-Bumrah-Snubbed-In-Babar-Azam-All-Time-Xi

Babar Azam : पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) ने अपनी ऑल-टाइम वर्ल्ड क्रिकेट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने भारतीय स्टार विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे आइकॉनिक खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले दशक में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, बावजूद इसके बाबर ने इन्हें नज़रअंदाज़ किया।

Babar Azam की टीम में ये खिलाड़ी हुए शामिल

बाबर आज़म (Babar Azam) की इस ऑल-टाइम इलेवन में शुरुआत की ज़िम्मेदारी रोहित शर्मा और मोहम्मद रिजवान को दी गई है। वहीं मिडिल ऑर्डर में फखर जमान, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर और डेविड मिलर शामिल हैं।

बाबर आज़म (Babar Azam) की इस टीम में तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व पैट कमिंस कर रहे हैं। कमिंस के अलावा मिचेल स्टॉर्क और मार्क वुड हैं। ऑलराउंडर के तौर पर मार्को जानसन हैं, जबकि स्पिनर के तौर पर राशिद खान हैं।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड दौरे के लिए BCCI ने नए हेड कोच का किया ऐलान, जिसने सिर्फ खेले 2 टेस्ट मैच उसे दी टीम इंडिया की कमान

फैन्स के बीच उठे सवाल

बाबर आज़म (Babar Azam) के इस चयन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। फैंस सवाल कर रहे हैं कि आखिर विराट कोहली जैसा अनुभवी बल्लेबाज़ और जसप्रीत बुमराह जैसा खतरनाक तेज़ गेंदबाज इस लिस्ट में क्यों नहीं हैं?

कुछ फैंस का मानना है कि कोहली और बुमराह की अनदेखी सिर्फ क्रिकेटिंग वजहों से नहीं की गई। सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि बाबर आज़म (Babar Azam) जानबूझकर कोहली और बुमराह को कम अहमियत देना चाहते हैं।

कई जानकारों का मानना है कि बाबर आज़म (Babar Azam) की यह ऑल-टाइम इलेवन दरअसल टी20 क्रिकेट को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें अधिकतर खिलाड़ी सीमित ओवरों के विशेषज्ञ हैं, जो टी20 लीग्स में धूम मचाते हैं।

पहले भी दे चुके हैं चौंकाने वाले बयान

गौरतलब है कि बाबर आज़म (Babar Azam) पहले भी कई मौकों पर अपने बयानों और चुनाव को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि उन्होंने कई बार विराट कोहली की तारीफ भी की है, लेकिन इस बार की प्लेइंग इलेवन में उनकी गैरमौजूदगी ने फैंस को निराश जरूर किया है।

Babar Azam की वर्ल्ड क्रिकेट ऑल-टाइम प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, डेविड मिलर, मार्को जानसन, राशिद खान, पैट कमिंस, मिचेल स्टॉर्क, मार्क वुड

यह भी पढ़ें-‘अगर हिम्मत है तो दिन में हमला करो…’ शांत नहीं है पाकिस्तान, एक बार फिर भारत को दी धमकी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version