Posted inक्रिकेट

कोहली, गेल, एबीडी, हरमनप्रीत, रसेल, बुमराह….., श्रेयंका पाटील ने चुनी DREAM T20 X1

Kohli-Gayle-Abd-Harmanpreet-Russell-Bumrah-Shreyanka-Patil-Chooses-Dream-T20-X1

Shreyanka Patil: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा और प्रतिभाशाली ऑलराउंडर श्रेयंका पाटील (Shreyanka Patil) ने हाल ही में अपनी ड्रीम T20 XI का खुलासा किया। इस टीम में उन्होंने क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गज नामों को शामिल किया है, जिनमें भारतीय सितारों से लेकर विदेशी दिग्गज भी शामिल हैं। यह टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिहाज से बेहद संतुलित नजर आती है।

कोहली- गेल को बतौर ओपनर किया शामिल

Shreyanka Patil

सबसे पहले बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने अपनी ड्रीम 11 में ओपनिंग की जिम्मेदारी विराट कोहली और क्रिस गेल को दी गई है। कोहली अपनी निरंतरता और क्लासिक स्ट्रोक्स के लिए जाने जाते हैं, वहीं गेल को “यूनिवर्स बॉस” कहा जाता है और उनका विस्फोटक अंदाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकता है।

तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स को रखा गया है, जिन्हें ‘मिस्टर 360’ के नाम से जाना जाता है। उनकी नवाचार से भरी बल्लेबाजी विपक्षी टीम के लिए हमेशा चुनौतीपूर्ण साबित होती है।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK सुपर-4: कब, कहाँ और कितने बजे भिड़ेंगी दोनों टीमें? पूरी डिटेल्स यहां जानें

हरमनप्रीत कौर को भी किया शामिल

महिला क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रेयंका (Shreyanka Patil) ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपनी टीम में शामिल किया है। हरमनप्रीत अपने आक्रामक शॉट्स और मैच फिनिशिंग क्षमता के लिए मशहूर हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है, जो अपने बड़े शॉट्स और तेज गेंदबाजी से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं।

गेंदबाजी विभाग में बुमराह को किया शामिल

गेंदबाजी विभाग में श्रेयंका (Shreyanka Patil) ने भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह को चुना है। बुमराह की यॉर्कर और डेथ ओवर की गेंदबाजी उन्हें किसी भी T20 टीम का सबसे अहम हथियार बनाती है। इस चयन से साफ झलकता है कि श्रेयंका ने अपनी ड्रीम इलेवन को अनुभव, दमदार स्ट्राइक पावर और मैच विनिंग क्षमताओं से भरपूर बनाने पर जोर दिया है।

Shreyanka Patil ड्रीम XI

विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, हरमनप्रीत कौर, ग्रेस हैरिस, आंद्रे रसेल, चिनले हेनरी, श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil), सोफी मोलिन्यूक्स, राशिद खान और जसप्रीत बुमराह

श्रेयंका पाटील की यह ड्रीम XI फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इसमें जहां बल्लेबाजी लाइनअप बेहद मजबूत है, वहीं ऑलराउंडरों और गेंदबाजों की मौजूदगी टीम को संतुलन देती है। अगर यह टीम वास्तव में मैदान पर उतरती, तो यह किसी भी विपक्षी टीम के लिए बेहद खतरनाक साबित होती।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 सुपर – 4 के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का खुलासा, इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version