IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में हार की वजह सामने आने लगी है. भारत और न्यूजीलैंड के पहला मैच ड्रॉ रहा. भारत की तरफ खेल के पांचवे दिन दूसरे सेशन में धारदार गेंदबाजी देखने को मिली. भारत के गेंदबाजों ने फिरंगियों को अपने फिरकी के जाल फसा लिया था. जिसके बाद न्यूजीलैंड के एक बाद के एक विकेट गिरते चले गये. पहले मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने अंत तक दम लगाकर रखा. वहीं दूसरी तरफ भारत के एक तेज की आलोचना की हो रही है, जिसका प्रदर्शन काफी साधारण रहा, जिसके बाद ऐसा लगता है कि कप्तान विराट कोहली के आते ही बाहर का रास्ता दिखा देंगे.
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नहीं कर पाए कुछ खास
पहले टेस्ट में जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों ने कमाल किया, ठीक उसी तरह अगर पेस बेट्री ने भी गेंदबाजी के साथ दमखम दिखाया होता तो मैच का परिणाम भारत के हक में हो सकता था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में ईशांत शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.. ईशान ने पहली पारी में 15 ओवर फेंके और बिना कोई विकेट लिए 35 रन दिए, वहीं दूसरी पारी में वह उंगली की चोट के साथ 7 ओवर फेंके, लेकिन फिर उनको कोई विकेट नहीं मिला.
ईशांत अगर अपनी बॉलिंग के साथ कुछ कमाल दिखा देते, तो भारत के जीतने का चांस बन जाता, पर वो ऐसा करने में नाकाम रहे. विराट कोहली वैसे भी काफी आक्रामक रवैये के लिए जाने जाते हैं. विराट कोहली IND vs NZ के दूसरे मुकाबले में गलती दोबारा नहीं करेंगे.
ईशांत शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
खराब फॉम ले जूझ रहे ईशांत शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है. जिस पर विराट कोहली भी भरोसा जताते है. क्योंकि इनके पास लगातार तेज गेंदबाजी करने की क्षमता है, जिससे बल्लेबाज को परेशान कर विकेट लिया जा सकता है. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है. मोहम्मद सिराज ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी.