RCB: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है जहां आरसीबी (RCB) ने कोलकाता के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. इसके बावजूद भी देखा जाए तो इस बार नीलामी में फ्रेंचाइजी ने एक खिलाड़ी को खरीद कर बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिन्हें सिर्फ कोहली के कहने पर खरीदा गया, वरना यह खिलाड़ी तो रणजी क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है.
इस बार इस खिलाड़ी को आरसीबी ने करोड़ों रुपए में शामिल किया है लेकिन यह टीम का बेड़ा गर्क कर सकते हैं जिनसे शानदार प्रदर्शन की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की जा सकती है. आरसीबी (RCB) इस खिलाड़ी को खरीद कर सिर्फ और सिर्फ पूरे सीजन पछता रही है.
कोहली ने बिगाड़ा RCB का खेल
हम आरसीबी के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं लियाम लिविंगस्टोन है. नीलामी में इस खिलाड़ी के लिए आरसीबी ने सबसे पहले बोली लगाई. ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को आईपीएल 2025 के लिए इन्हे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपनी टीम में शामिल जरूर किया है लेकिन ये आरसीबी की नैया डूबाएंगे.
इस खिलाड़ी को आरसीबी ने 8.75 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ टीम में जोड़ा है. ऐसे में इस खिलाड़ी से टीम को ट्रॉफी जीताने की उम्मीद नहीं की जा सकती.
रणजी खेलने के लायक भी नहीं
आरसीबी (RCB) की टीम ने इस बार की नीलामी से पहले फाफ-डू प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. ऐसे में लियम लिविंगस्टोन पर टीम ने जो भरोसा जताया है, वह टीम की उम्मीद पर खड़े नहीं उतर रहे हैं. यह खिलाड़ी रणजी क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं है जिन्हें आरसीबी की टीम ने इतनी मोटी रकम में अपने खेमे में शामिल किया है. भारतीय पिचों पर इस खिलाड़ी का खराब प्रदर्शन आरसीबी को झटका दे सकता है.
ऐसा है आईपीएल में करियर
2019 में लियम लिविंगस्टोन ने पहली बार आईपीएल खेला था जिन्हें 75 लाख की कीमत में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा फिर आईपीएल 2022 में वह पंजाब किंग्स में खेलते नजर आए और इस खिलाड़ी ने भी अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया, जहां इस सीजन इस खिलाड़ी का नया ठिकाना आरसीबी (RCB) होगा.
आपको बता दे की आईपीएल में अभी तक इस खिलाड़ी ने कुल 39 मैच खेलते हुए 162.46 के स्ट्राइक रेट से 939 रन बनाए हैं. यह खिलाड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने लेग स्पिन फेंकते हैं तो बाएं हाथ के बल्लेबाज के सामने ऑफ स्पिन फेकने का काम करते हैं.