Posted inक्रिकेट

कोलकाता; राज्यपाल धनखड़ ममता को देखने अस्पताल पहुंचे, TMC के समर्थकों ने वापस जाओ के नारे

कोलकाता; राज्यपाल धनखड़ ममता को देखने अस्पताल पहुंचे, Tmc के समर्थकों ने वापस जाओ के नारे

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिरुलिया गाँव मे घायल हो गयी जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए ममता के सुरक्षा को लेकर नदिग्राम पुलिस से रिपोर्ट मांगा है।
वही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल मुख्यमंत्री ममता को देखने SSKM अस्पताल पहुचे जहाँ TMC समर्थन ने राज्यपाल को देखते ही वापस जाओ के नारे लगाने लगे।

राज्यपाल ने सुरक्षा निदेशक और मुख्य सचिव से इस घटना का पूरा अपडेट मांगे है।
बता दे ममता नंदीग्राम में चुनाव प्रसार कर रही जिसके दौरान घायल हो गयी और उसके बाद उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बना कर कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पर उनके इलाज के लिए पाँच वरिष्ठ डॉक्टर की एक टीम बनाई गई है। जिसमे हृदयरोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जरी के डॉक्टर, एक हड्डी रोग विशेषज्ञ, एक मेडिसिन डॉक्टर और एक इंडोक्रायनोलोजिस्ट है।

ममता बनर्जी ने साजिश बताया


ममता ने कहा कि यह एक साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि जब वह अपने कार के पास खड़ी थी तब चार पाँच लोग उन्होंने धक्का दे दिया जिससे पैर में चोट लग गयी । ममता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि कोई स्थानीय पुलिस मौजूद नही था। और ये सब जान बूझ के हुआ है और वह चुनाव आयोग से इसकी शिकायत दर्ज करेगी।

वही कांग्रेस नेता ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, लोकतंत्र में घृणा और हिंसा अस्वीकार है। और इसकी निंदा की जानी चाहिये। मैं ममता बनर्जी के जल्द होने की कामना करता हूँ।”

सपा ने किया जाँच की मांग


यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि,’पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  के चोटिल होने की सूचना चिंताजनक है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना! इस संदर्भ में तत्काल एक उच्च स्तरीय समिति बनाकर जांच होनी चाहिए, जिससे सच सामने आ सके।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सहानुभूति हासिल करने की इस तरह की तरकीब इस बार काम नहीं आएगी। उन्होंने कहा, ‘बनर्जी राज्य की पुलिस मंत्री हैं और अगर वह सुरक्षित नहीं हैं तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.’

BJP ने नाटक बताया

बंगाल के प्रभारी और बीजेपी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता ये सब सहानभूति हासिल करने के लिए ये नौटंकी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच होनी चाहिये और मैं चैलेंज करता हु कि वह इस घटना का सीबीआई जाँच कराए।

विजयवर्गीय ने कहा कि नंदीग्राम से ममता हार रही हैं और इसी वजह से वह ऐसा नाटक रच रही हैं. उन्होंने कहा कि वह पहले चंडी पाठ कर रही थीं और अब उन्होंने ये दूसरा सीरियल रच दिया.

Exit mobile version