IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 की नीलामी दुबई के कोकाकोला एरेना में आयोजित है,जहां पर आईपीएल की सभी 10 फ्रेंचाईजियाँ नीलामी में शामिल हुए खिलाड़ियों पर बोली लगा रही है। आईपीएल की नीलामी में इस बार ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ भाग लिया था। आईपीएल के आगामी सत्र के लिए आयोजित की गई आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction ) में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई टीमों के बीच बोली लगी।
IPL 2024 Auction में इस टीम ने स्टार्क को खरीदा
आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction )में ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रमुख गेंदबाज माने जाने वाले मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) नीलामी में 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ शामिल हुए थे। 9 साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस,दिल्ली कैपिटल्स,कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) तथा गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) के बीच बोली लगी।
एक अंतराल के बाद आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) ने कंगारू गेंदबाज मिचेल स्टार्क को अपने खेमे में 24.75 करोड़ रुपये की महंगी बोली के साथ शामिल कर लिया। मिचेल स्टार्क के टीम में शामिल होने से आईपीएल की इस टीम की गेंदबाजी और मजबूत हो जाएगी।
मिचेल स्टार्क का टी20 में प्रदर्शन
आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction ) में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ शामिल होने वाले ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को 9 साल बाद आईपीएल में वापसी करने के बाद भी 24.25 करोड़ रुपये देकर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) ने अपने स्क्वाड में शामिल किया है, इसका सबसे बड़ा कारण मिचेल स्टार्क का शानदार गेंदबाजी करना है।
अगर हम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालने तो उन्होंने 58 मैचों की 58 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 73 विकेट हासिल किया है। इस दौरान 7.63 की ईकानमी ने गेंदबाजी की है, मिचेल स्टार्क अकेले दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते है। उनके आने से आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) की गेंदबाजी पहले से ज्यादा और मजबूत हो गई है।
यह भी पढ़े,,लखनऊ का साथ छोड़ शाहरूख खान की टीम में शामिल हुए गौतम गंभीर, जिताएंगे केकेआर को IPL 2024 की ट्रॉफी