Posted inक्रिकेट

KRK की कॉल रिकॉर्डिंग लीक, फिल्म की निगेटिव पब्लिसिटी न करने के लिए मांगे थे 25 लाख

Krk

कमाल राशिद खान उर्फ KRK से जुड़ा अब एक नया मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में KRK फिल्म प्रोड्यूसर रोहित चौधरी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खूद रोहित चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो कमाल आर खान से अपनी बातचीत का एक ऑडियो कॉल सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में रोहित ने दावा किया है कि उन्होंने KRK का असली चेहरा सबके सामने लाकर रख दिया है. उन्होंने कहा है कि KRK एक बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है. जो लगातार लोगों से पैसों की मांग करता रहता है. वो इंडस्ट्री के लोगों से हर फिल्म का 25 लाख रुपये लेता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां यूजर्स #KRKBlackMailer हैशटैग का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं.

क्या KRK ब्लैकमेलर है?

फिल्म प्रोड्यूसर रोहित चौधरी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा

“नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके सामने एक बड़ा खुलासा करने वाला हूं जहां मैं आपको एक रिकॉर्डिंग सुनाने वाला हूं. मैं आपके सामने भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े ब्लैकमेलर को लेकर आने वाला हूं. जो फिल्मों का निगेटिव पब्लिसिटी नहीं करने के लिए पैसे मांगता है.”

इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि कमाल आर खान लगातार रोहित से पैसे मांग रहे हैं. वो कह रहे हैं कि 25 लाख ही मेरा रेट है. अगर पैसे कम हो तो 20 लाख दे दो. यही हमारा काम है. हमारे पास भी स्टाफ है. जिन्हें हमें तंख्वा देनी होती है. बता दें कि, हाल ही में KRK ने सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ पर भी एक रोस्ट वीडियो बनाया था. जिस वजह से सलमान खान कोर्ट पहूंच गए थे.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version